Nojoto: Largest Storytelling Platform
butterflysweety2934
  • 182Stories
  • 49Followers
  • 2.0KLove
    7.2KViews

butterfly sweety

poetry is my hobbie not my profession

  • Popular
  • Latest
  • Video
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

इंतज़ार में हूं,

तुम बढ़ाओ ना.. अपना हाथ एक बार 

जिसे थाम कर चल सकूं
 मेरी मर्जी वाली ज़िंदगी की ओर ..!!

 मैंने तुम्हें जब चुना तो ज़िंदगी को साथ खड़ा पाया !!

©butterfly sweety ❣️❣️

❣️❣️ #Poetry

cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

Tujhse itni mohabbat hai tabhi to tera ,
Intezaar hai ,
Warna aj kal to dusri phle se bhi jldi tyaar hai ,
Maana tujhe mohabbat krne wale kam ni hoge ,
Par jaan unsab m hum ni hoge ,
Dil chura liya hai tumne mera ye bat ,
Tu ab maan le ,
Dil ke har kone main ,
Raaz hai tera ye bat tu jaan le ,
Aur ab bhi bishvash  na ho to tere samane ,
Aate mere dhadkano ko naap le ,
Teri hasi ke us chamak par to ,
m na jane kab se fida hu ,
Ab to meri khamoshiya bhi ,
Mangti hai sath tera ,
Aur jisse bat kar ke ,
Dil ko sukoon milta hai 
Haaye ! Tu hi bta ye dil ,
Uspar akhir kyun na mare ....❣️❣️

©butterfly sweety #waiting #Love 

#MoonShayari
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

राधा का अपार प्रेम है कृष्ण,
मीरा की अरदास है कृष्ण।
वैसे तो है कठिनाइयां अनेक,
इनका हल है बस एक।
दुखियों की बस एक आस है कृष्ण,
भक्तो के मन की आवाज है कृष्ण ।।

कारागार है जन्मोस्थली जिनकी,
गोकुल जिनकी मातृभूमि ,
बरसाने से गहरा नाता,
वृंदावन सदा मन भाता।

द्वारकाधीश है जो कहलाते 
सबकी पीड़ा क्षण में हर जाते ,
अर्जुन के बने वो सारथी ,
सुदामा के बचपन के साथी,
पूरी दुनिया है जिनका धाम 
श्री कृष्ण है उनका नाम ।।

      राधे राधे 🙏

©butterfly sweety #krishan #Radhe #Radhe #Prem 

#janmashtami
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

हां मैं आपकी वैसे ही करूंगी इंतेजार ,जैसे किसी मेले में खोकर एक अबोध बच्चा करता है। अपने अभिभावक का 

पर आप  भी वादा करो, उतने ही प्रेम से अपनी हथेली आगे कर मुझे अपना लोगे जैसे उस खोए बच्चे के मिलने पर उसके अभिभावक करते हैं !!
 बस मुझे अपना लेना

©butterfly sweety #apna #Lena 
#WatchingSunset
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

Main dariya se v darti hu 
Tum dariya se v jyda gehre ho 
Jitne tumhe janane ki koshish karti hu 
Uthna hi ulajh jati hu lagta hai 
Jab kbhi lgta hai m samjhne lagi hu tumhe 
Dusre hi pal galt sabit ho jati hu 
Kon si bat h tum m aisi 
Kyun  tum itne achhe lagte ho ??

©butterfly sweety #Achee #Lagte #Ho #Love 
#river
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

एक और खत 
तुम्हारे नाम ...
यू तो रिश्ता तेरा मेरा बहुत नाजुक सा है ,जितना नाजुक उतना मजबूत है ये यकीन है मुझे ,
हां हर बात कही नही जा सकती ,जितनी मोहब्बत है जताई नही जा सकती ,मगर याद रखना की नाराजगी जताई जा सकती ,शिकायते की जा सकती है ,उलझने सुलझाई जा सकती है ,बुरी यादें मिटाई जा सकती है ...
नई और अच्छी यादें बनाई जा सकती है ..
ये सब कह कर मैं बस इतना बताना चाहती हू की 
हर उतार चढ़ाव के बाद एक नई शुरुआत की जा सकती है ।।

©butterfly sweety #rishta 

#Heart
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

सबकुछ अच्छा है यहां 
फिर भी कभी कभार 
आपकी बहुत याद आती है 
कुछ क्षण ऐसे आते
जिनमें लगता है की आपको यही होना चाहिए 
मेरे आस पास मेरे करीब 
बहुत कुछ बाटना होता है 
आंखों से इन्च मात्र की दूरी से आपको देखना होता है 
आपके हाथों को अपने गालों में महसूस करना 
एक नई जिज्ञासा नई खोज सी लगती है 
आपका होना कभी कभार सबसे ज्यादा जरूरी सा लगता है ।।

©butterfly sweety #Love #Nojoto 

#Light
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

तू है मेरा मैं तेरी
फिर काहे की पर्दा दारी है

रंग तेरा ऐसा चढ़ा के मेरे रंग पे भारी है 

बेवजह ही तो नहीं है मेरा तुमपे मरना
मैं दीवाना हो गया हूँ कह रही है दुनिया

जन्मों के दोरी से बांधा है प्यार का ये बंधन
तेरी ही धुन गाता रहता बंजारा मेरा मन

हो तुझको सांसें नज़राना दूँ के में तुझपे जान वारुं
तेरे दिल को जीत लून मैं तुझपे सारी दुनिया हारूँ

तेरे बिना सुबह होती है कहीं और दिन कहीं है ढलता

की रंग तेरा ऐसा चढ़ा के मेरे रंग पे भारी है

©butterfly sweety
  #Song  #kanha #Krishna #krishna_flute #Love
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

इस दुनिया की सबसे कठीन कार्य था मेरे लिए और हमेशा रहेगा ।
आपसे मिलना कुछ लम्हों के लिए और फिर आपसे मिलने का वादा ले कर आपसे दूर होना ,

ये जानते हुए भी की अब इन लम्हों को मै वापस नही ला सकती 
ये जानते हुए भी की आपसे मिलना अब बहुत मुश्किल है ,
ये जानते हुए की आपका किया  वो वादा  कितना झूठा है ..!
इसबर जब मे आपसे मिली ना तो ये एहसास तो हो गया था मुझे की कुछ कमी है कुछ है जो चुभ रही है मुझे 
अब अनुभव हुआ की वो थी आपसे कुछ लम्हों के लिए मिल कर दूर हो जाना हमेशा के लिए ।।

मेरे लिए आपके बाद प्रेम खोजना ,
इस ब्रह्माण्ड का चक्कर लगाने जैसा है ,
यानी नामुमकिन है ..!!❣️😌

©butterfly sweety #Love 
#leaf
cd41ba13df7a6d4fd822f6f24537e1d0

butterfly sweety

कोई जादू है उसके पास शायद....

जब भी वो सामने आता है तो लगता 
 चांद से भी सोना कोई नजर आया है... 
उस पर हर पल मेरा दिल हार जाता है 
की वो गले लगाता है तो 
रोक लेता है सब कुछ ,
जैसे वक्त भी उसकी सुनता है 
वक्त ठहर जा जाता है मानो ,
सांसे थम सी जाती है मेरी ...
जब वो एक नजर मुझे मुस्कुरा कर देखता है , 
 ना तो हेय die heart fan हो जाती हूं मैं उसकी ..

©butterfly sweety #Nojoto 

#together
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile