बच्चे .. हर तरह से सच्चे मत देखो उनमे अभी से भविष्य कि वो आने वाला सुनहरा कल बनेंगे उन्हें बस जीने दो ये बचपन इसकी यादों मे ही तो उनके लिए जाने कितने मीठे पल बनेंगे जो बेफिक्री लेकर घूम रहे है वो ये कल कहा नसीब होगी खुशियां तो होगी चंद सदा बस जिम्मेदारियाँ ही करीब होंगी बचपन एक उत्सव है इसे जी भर के उन्हें मनाने दो खता अगर हो तो नसीहत दो पर कभी ना व्यर्थ उलाहने दो जीवन की पाठशाला उनको हर एक सबक सिखला देगी उलझन मे बड़ो की संगत मार्गदर्शक बन राह दिखला देगी समय से पहले समझदारी की उम्मीद ना पाले रखना मासूमियत ही तो है इक बस बचपन का सुन्दर गहना ©Anita Agarwal #ChildrensDay