Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो निश्चय कर लिया तूने जो निश्चय कर लिया तूने, तो

जो निश्चय कर लिया तूने

जो निश्चय कर लिया तूने,
तो किस बात का है डर।
जो राह अनजान चुन ली है,
तो दृढ़ साहस कर।

होठों पर मुस्कान सजाए,
चल आगे बढ़ तू मस्ती से।
हर मुश्किल को पार कर लेगा,
तेरा हौसला, तेरी मस्ती।

जो रिश्ते साथ ना हो तो,
तू सोच अकेले आया दुनिया में।
कई रंग है इस जीवन में,
तू खुद ढूंढ रंगीनियां।

जो तुझको लग रहा है डर,
तो सोच जाएगा अकेले दुनिया से।
हर पल है अनमोल यहाँ,
जी भर जिएगा तू हर पल।

भला कौन यहां अपना है,
तो सोच जो लाए दुनिया में अकेले छोड़ गए।
तू खुद ही अपना सहारा है,
खुद पे भरोसा है तेरा ही।

बस तू खुद के लिए खुद है,
ये ही परम सत्य दुनिया में।
हौसले से जी तू जीवन ये,
खुशियां होंगी तेरे हर कदम में।

©Archana Chaudhary"Abhimaan" #हौसला
जो निश्चय कर लिया तूने

जो निश्चय कर लिया तूने,
तो किस बात का है डर।
जो राह अनजान चुन ली है,
तो दृढ़ साहस कर।

होठों पर मुस्कान सजाए,
चल आगे बढ़ तू मस्ती से।
हर मुश्किल को पार कर लेगा,
तेरा हौसला, तेरी मस्ती।

जो रिश्ते साथ ना हो तो,
तू सोच अकेले आया दुनिया में।
कई रंग है इस जीवन में,
तू खुद ढूंढ रंगीनियां।

जो तुझको लग रहा है डर,
तो सोच जाएगा अकेले दुनिया से।
हर पल है अनमोल यहाँ,
जी भर जिएगा तू हर पल।

भला कौन यहां अपना है,
तो सोच जो लाए दुनिया में अकेले छोड़ गए।
तू खुद ही अपना सहारा है,
खुद पे भरोसा है तेरा ही।

बस तू खुद के लिए खुद है,
ये ही परम सत्य दुनिया में।
हौसले से जी तू जीवन ये,
खुशियां होंगी तेरे हर कदम में।

©Archana Chaudhary"Abhimaan" #हौसला