#चिट्ठियां चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ अपने बेजुबान दर्द को एक नाम दे रही हूँ...!! वो बीती बातें वो मुलाकाते आज भी याद कर रही हूँ तुझसे मिलने कि खुदा से मै फ़रियाद कर रही हूँ...!! चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ तुझसे मिलने का बेसबरि से इन्तेजार कर रही हूँ...!! अपनी गलियो मे, मैं डाकिये कि राह तक रही हूँ चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ...!! कि पहुंचती है चिट्ठियां मेरी तुझतक... पर नही पहुंचती तेरी एक भी चिट्ठी मुझतक यही सोचकर आन्सुओ में, मैं दिन और रात कर रही हूँ चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ.... तेरी चिट्ठी का मैं भी यहाँ इन्तेजार कर रही हूँ....!! ©priya prajapati #shayari #poem #Life #Nojoto #Hindi