Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyaprajapati3945
  • 126Stories
  • 1.2KFollowers
  • 7.1KLove
    11.8KViews

priya prajapati

Turn on post notification 🔔 . . ki kya zmana aa gaya hai aaj, chirag nikla hai roshni ki talash mai apne vazud se hokar bekhabar.....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

White                                        कामयाबी...?

कितनी जल्दी तुम इतने बड़े हो गए ना दो दशक यूं बीते मानो रेत हाथो से फिसल गई ये दशको का सफर आंखे नम कर देता है लगता है अभी तो तुम छोटे से थे, अंजान बेखौफ गलियो में घूमना खेलना माँ को परेशान करना पापा से जिद करना कितना पसंद था तुम्हें, भविष्य की फिक्र किए बिना वर्तमान में जीना तुम्हें अता था, इतने सालो में तुम कितना बदल गए हो ना शोर मचाने वाला अब घर में शांत अंधेरा कमरा ढूंढता है जहां चिड़िया भी पर ना मर सके, 9 से 6 की नौकरी अब तुम्हारी जिंदगी बन गई है, वो ऊंची उड़ान भरने का सपना किसी किताब में बंद धूल खा रहा है। अब तुम्हारा मन नहीं करता बहस करने का चिल्लाने का...माना की अब तुम बहुत जिम्मेदार बन गए हो घर के खर्चे में हाथ बटाते हो, पापा के साथ कंधे से कंधा मिला  के खड़े रहते हो, तुम खुश हो खुद को खो के एक अच्छा बेटा बनने की काबिलियत पा कर, तुम्हारे पापा ने भी तो यहीं किया था...अक्सर इस परंपरा को बहुत कम लोग तोड़ पाते हैं, तुम खुद को व्यस्त बताते हो इतना व्यस्त की उस व्यस्तता का भार तुम्हारी आंखो की चमक को धुंधला करने में समर्थ हो गई है...क्या तुम्हें नहीं याद आता वो दिन जब तुम्हारी हंसी से पूरा घर खिल उठता था और मां गुदगुदाहट के माहौल में अपनी बांछे फैलाए तुम्हें अपने अक्षों में भर लेती थी....कितना सुकून था उसके आंचल में, स्थिर कर देने वाली यादें, जिन्हे बस महसूस किया जा सकता है, सुनो तुम इन यादों को समेट लेना अपनी बाहो में, तस्वीरों की छाप जिंदगी की किताब में संजो लेना, तुम मेहसूस करना मां की बनई रोटी और पापा की प्यार भरी गुस्से वाली डांट क्योंकि बीता हुआ पल धुंधलाने लगता है,और साथ रह जाती है तो बस यादें और इन यादो के साथ तुम,हमसब बाकी की जिंदगी बिता देते हैं जिसमें सुकून तो होता है साथ ही होती है ग्लानी, नम आंखे और बहुत कुछ पीछे छूट जाने का पश्चतावा और एक बहुत बड़ा शब्द 'काश'....।

©priya prajapati  #नये अच्छे विचार # बेस्ट सुविचार #Life #thought

#नये अच्छे विचार # बेस्ट सुविचार Life #thought

b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

जाने अंजाने कुछ टूट रहा है
मैं, मेरा मन या मेरे रिश्ते ??

©priya prajapati #shayari #Life #Love

shayari Life Love #विचार

b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

"इश्क़ हैं "

वो मेरी बस एक बात नहीं समझती है 
कि सितारों के बीच वो चांद सी चमकती है 
इश्क है बयां करता हूं आंखों से रोज़, 
ये जमाना समझता है पर वो नहीं समझती हैं...।। 

वो मेरी बस एक बात नहीं समझती हैं 
कि कांटो के बीच वो गुलाब सी लगती है 
बनाना चाहता हूं जिंदगी का नूर जिसे 
वो मुझसे दूर दूर रहती है ये जमाना 
समझता है इश्क है, पर वो नहीं समझती है...।।

वो मेरी बस एक बात नहीं समझती है 
लाखों की भीड़ में जो मुझे अपनी सी लगती है 
मैं तकता हूं उसे तो वो बस मुस्कुरा देती है 
ये जमाना समझता है इश्क है, 
पर वो नहीं समझती है...।।

ताज्जुब कि वो मेरी सारी बात समझती है 
बस इश्क है बयां करता हूं इशारों से, ये 
जमाना समझता है, एक वो नहीं समझती है...।।

©priya prajapati #shayari #poem #nojoto #hindi #love #Trending
b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

Not in our sorrow" people Remember 
us in their own sorrow, "Yes" not everyone 
but our closest one definitely...!!

©priya prajapati #Fire #shayari #poem #life #love #Feeling
b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

आज बरसो बाद पुरानी वो सन्दूक खोली
लगाया था जिसमे ताला तेरी यादॊ को समेट के 

सन्दूक खोलते ही तेरी खुशबू याद आ गयी
तेरी फ़ोटो देखकर होठॊ पर हसी सी छा गयी

उस सन्दूक ने मुझे टाइम ट्रेवल करा दिया
मुझे इस दुनिया से तेरी दुनिया में पहुँचा दिया

मुझे उस दुनिया के सारे पन्ने याद आ गए
मेरे होठो पर हसी और आंखों मे नमि के बादल छा गए

काश कि कभी इस संदूक मे ताला ना लगा होता 
तो शायद आज भी अपना याराना जवाँ होता...!!

©priya prajapati #shayari #poem #love #life #Trending #nojoto

shayari #poem love life #Trending nojoto #शायरी

b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

#चिट्ठियां
चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ 
अपने बेजुबान दर्द को एक नाम दे रही हूँ...!!
 
वो बीती बातें वो मुलाकाते आज भी याद कर रही हूँ 
तुझसे मिलने कि खुदा से मै फ़रियाद कर रही हूँ...!!

चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ
तुझसे मिलने का बेसबरि से इन्तेजार कर रही हूँ...!!

अपनी गलियो मे, मैं डाकिये कि राह तक रही हूँ
चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ...!!

कि पहुंचती है चिट्ठियां मेरी तुझतक...
पर नही पहुंचती तेरी एक भी चिट्ठी मुझतक 
यही सोचकर आन्सुओ में, मैं दिन और रात कर रही हूँ

चिट्ठियां आज भी तेरे नाम कि लिख रही हूँ....
तेरी चिट्ठी का मैं भी यहाँ इन्तेजार कर रही हूँ....!!

©priya prajapati #shayari #poem #Life #Nojoto #Hindi
b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

#कुछ दूर
कुछ दूर चल कर जब थक जाता हूं मैं 
तो पेड़ की ठंडी छांव में बैठ जाता हूं मैं 

फिर चलते हैं दौर तेरी यादों के मन में 
उन यादों में गहरा खो जाता हूं मैं...

ना जाने कितने सच्चे यार मिले सफर में 
बस यही सोचकर थोड़ा रो जाता हूं मैं...

ठंडक का अहसास होते ही जरा सा 
हवाओं के आगोश में खो जाता हूं मैं 

कुछ दूर चल कर जब थक जाता हूं मैं 
तो पेड़ की ठंडी छांव में बैठ जाता हूं मैं

यादों की पुरानी पोटली उठाए सर पर बस  
यूं ही मिलो का रास्ता तय कर जाता हूं मैं  

कुछ दूर चल कर जब थक जाता हूं मैं 
तो पेड़ की ठंडी छांव में बैठ जाता हूं मैं...!!

©priya prajapati #shayari #poem #life #musafir #Nojoto #kavita
b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

#जिन्दगी

ए जिन्दगी तू कट जा जल्दी की 
अब हमसे यूं जिया नहीं जाता
कि तेरा भार अब हमसे
यूं सहा नहीं जाता...!!

तू कट जा जल्दी ए जिन्दगी की 
अब  दिल में दबी बातो को यूं 
सबसे कहा नहीं जाता...
इस दिल का दर्द सहा नहीं जाता...!!

तू कट जा जल्दी ए जिन्दगी
कि इस कश्मस में  जिया नहीं जाता
कि कोई हस न दे मेरे इस हालात पे 
ये सोचकर अब और रहा नहीं जाता...!!

ए जिन्दगी बस तू कट जा जल्दी की 
अब और हमसे यूं जिया नहीं जाता
जिया नहीं जाता....!!

©priya prajapati #Shayari #poem #Life #Like #Love #Trending
b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

#शोर

गलियों में यॆ किसने शोर मचाया है 
वो पांच साल बाद हमसे फिर मिलने आया है  
पूरा करेगा हर एक वादा वॊ इस बार 
ऐसा झूठ बोलने आया है....!! 

हमारी गली में वो फ़िर से मौका मांगने आया है  
उसने गलियों में यह कैसा शोर मचाया है 
सुख सुविधाओं के नाम पर जिसने 
हमेशा उल्लू बनाया है....!!

कहता है हम बसते हैं दिल में उसके  
पर वहां पर भी उसके गांधी का ही साया है 
यह कैसा शोर गलियों में मचाया है 
वॊ पांच साल बाद हमसे फ़िर मिलने आया है...

भाई यॆ सब सत्ता की माया है शुकर करो  
जो वॊ पांच साल बाद लौट के तो आया है....!!

©priya prajapati #shayari #poem #Nojoto #Life
b552b382f8e724e903d1fcf4a540658c

priya prajapati

#तहय्युर

आमिर और अमीर की करीबियत पर ये तहय्युर कैसा
कि किए गए कसाफत के कामों पर ये तहय्युर कैसा
तहय्युर कैसा अब, उन मुस्तैदी से किए गए जुमलो पर

'अब बात तो कुछ यूं है कि'
जब मजलिस में बैठी जनता ही, बनी 'हबीब' बैठी है 
तो... तहय्युर कैसा.....!!

©priya prajapati तय्यूर - हैरत
#follow #life #love #Hindi  #Nojoto

तय्यूर - हैरत #follow life love #Hindi #शायरी #तहय्युर

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile