अगर मैं हवा होती धरती से गगन तक,महक से गुलशन तक रूह से जीवन तक,दिल से मन तक बस तेरी सदा होती, सदा तेरे साथ होती अगर मैं हवा होती सूरज से चाँद तक,धूप से चाँदनी तक साँसों से धड़कन तक,ख्वाब से हकीकत तक रंग से उगंग तक,आदी से अंत तक बस तेरी ही चाह होती, सदा तेरे साथ होती अगर मैं हवा होती शब्दों से तेरी सरगम तक,तेरे छुअन से मेरे अश्क तक तेरे नाम से मेरे नाम तक,हर दुआ से रश्म तक हर पल सदी तक,इस जीवन से हर जीवन तक बस तेरा प्यार होती,सदा तेरे साथ होती। अगर मैं हवा होती पारुल शर्मा #gif गीत अगर मैं हवा होती धरती से गगन तक,महक से गुलशन तक रूह से जीवन तक,दिल से मन तक बस तेरी सदा होती, सदा तेरे साथ होती अगर मैं हवा होती सूरज से चाँद तक,धूप से चाँदनी तक साँसों से धड़कन तक,ख्वाब से हकीकत तक