Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षा का आधार है शिक्षक , ज्ञान का भंडार है शि

 शिक्षा का  आधार  है शिक्षक , ज्ञान का भंडार है शिक्षक,
शिक्षक बिन ये जग है सूना ,जग का तारणहार है शिक्षक,

बाँट के शिक्षा का उजियारा ,तिमिर अज्ञान का मिटाते हैं,
भावी   पीढ़ी   के भविष्य   की ,नींव   यही तो रख पाते हैं,

भुला देते हैं ख़ुद का अस्तित्व ,भविष्य औरो का बनाने को,
अपने   लिए     कहां   रखते   हैं , एक लम्हा मुस्कुराने को,

पैबंद लगी ज़िन्दगी को अपनी  , हर पल हर लम्हा सीते हैं,
अपने लिए कहां फ़ुर्सत है , बस औरो के लिए ही जीते हैं,

देते हैं देश को एक सशक्त नागरिक, ये ज्ञान पुंज हैं देश के,
हर भाषा  पर अधिकार है इनका ,नही ये एक भाषा विशेष के,

जिनके मजबूत  कंधों   पर  टिका ,नसीब-ए-हिंदुस्तान  है,
उन   शिक्षको   के चरणों मे मेरा ,  शत  शत    प्रणाम है,।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #शिक्षक 
#शिक्षा