Find the Best शिक्षक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसेवाकालीन शिक्षक शिक्षा क्या है, नियोजित शिक्षक क्या है, शिक्षक दिवस पर शायरी इंग्लिश में, शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में, शिक्षक दिवस shayari,
Anjali Ansh
बदल गई है रूत, बदल गये हैं बोल बदले हैं लोग और बदला है माहौल बदल रहा, दुआ सलाम का सलीका न रहा कहीं झुकने का तरीका चेले खुद को लगे,उस्ताद से ज्यादा आंकने और लगे, स्वयं का ही गढ़ा ज्ञान बांचने कोई अपने को किसी से कम समझता नहीं सब गुरु ही गुरु है, शिष्य कहीं कोई दिखता नहीं।।। © Anjali Ansh #शिक्षक दिवस
#शिक्षक दिवस
read moreMukesh Poonia
जीवन में जो बात खाली पेट और खाली जेब सिखाती है वो कोई यूनिवर्सिटी या शिक्षक भी नहीं सीखा सकते हैं . ©Mukesh Poonia #kitaab #जीवन में जो बात #खाली #पेट और खाली #जेब सिखाती है वो कोई #यूनिवर्सिटी या #शिक्षक भी नहीं सीखा सकते हैं
अदनासा-
एक कुएं में रह रहे मेंढ़क की भांति जीवन जीने में कोई अर्थ नही है, वास्तव में प्रकृति ने हमें हर एक जीव जंतुओं में सबसे अधिक बौद्धिक क्षमता एवं कार्यकुशल बनाया है, वर्तमान में मैं अपने ही देश में, बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूं, जो अपने राज्य को देश मानता है एवं अन्य राज्य को देश, कहने का तात्पर्य यह है कि उसके लिए, वह व्यक्ति जिस राज्य में रह रहा है, उसके लिए वह देश है, ठीक उस कुएं की मेंढक की तरह, जिसे लगता है पानी केवल इस कुएं में ही, इसलिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है, आज भी हमारे देश के बहुत से ऐसे राज्य है, जहां स्वयं शिक्षक एवं शिक्षिका को भारत के प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री में अंतर नही पता या अंग्रेजी के सोमवार या मंडे का स्पैलिंग तक नही पता, इसलिए शिक्षा, रोज़गार, स्वस्थ्य पर ध्यान दो, इतिहास को ना खोदो, क्योंकि जब देश में अब भी ऐसे लोग है, उन्हें लगता है, हम किसी अन्य देश की बात कर रहे है, जो वास्तव में मैं भारत की बात करता हूं, क्योंकि भारत का रहने वाला हूं। ©अदनासा- #हिंदी #कूप #कुंआ #मेंढक #शिक्षा #शिक्षक #शिक्षिका #Instagram #Facebook #अदनासा
Bharat Bhushan pathak
संघर्षों की जीवन कथा,इससे जीवन समृद्ध। सीखकर ही बढ़े यहाँ,सभी युवा हो वृद्ध।। कंटक भी सुख दें यहाँ,मानें शिक्षक आप। चुभते जब भी ये हमें, तब अनुभव संताप।। ©Bharat Bhushan pathak #शिक्षक संघर्षों की जीवन कथा,इससे जीवन समृद्ध। सीखकर ही बढ़े यहाँ,सभी युवा हो वृद्ध।। कंटक भी सुख दें यहाँ,मानें शिक्षक आप। चुभते जब भी ये हमें, तब अनुभव संताप।।
#शिक्षक संघर्षों की जीवन कथा,इससे जीवन समृद्ध। सीखकर ही बढ़े यहाँ,सभी युवा हो वृद्ध।। कंटक भी सुख दें यहाँ,मानें शिक्षक आप। चुभते जब भी ये हमें, तब अनुभव संताप।।
read moreRavina Thakur
फ्फिफ hjjjj जेजेकेकेके जजक्कक्क yyuuuj झ्जज्ज hhjj ©Ravina Thakur #शिक्षक
PRIYA SINHA
🙏👨🏻🏫"गुरू"👩🏻🏫🙏 [शुभ शिक्षक दिवस] बिन गुरू ज्ञान कहाँ ? बिन ज्ञान स्थान कहाँ ? बिन स्थान पहचान कहाँ ? बिन पहचान सम्मान कहाँ ? प्रिया सिन्हा 𝟎𝟓. सितंबर 𝟐𝟎𝟏𝟖. (मंगलवार) ©PRIYA SINHA #शुभ #शिक्षक #दिवस
Rajesh vyas kavi
गुरु का आशीष यूं ही मिलता रहे_ यह जीवन फूलों सा खिलता रहे।। भाव ऐसा उपजे मन में मेरे_ दिखे जहां ज़ख़्म सबके सिलता रहे।। © Rajesh vyas kavi जय गुरुदेव __ #गुरु #शिक्षक