Nojoto: Largest Storytelling Platform

विपक्षियों को हर- मोड़ पर दिखती है गिरी लाशें और स

विपक्षियों को हर- मोड़ पर दिखती है गिरी लाशें
और सत्ता पक्ष को एक भी क़ातिल नहीं मिलता 
चढ़ रहा दर अटारी पर, निर्भर न हो रही निर्भया
लुट रही स्मिता, लुटने वाला 'क़ातिल' न मिलता 
यह घटना है या किसी को "पेट" में दर्द हो रहा है
निहत्थे और लाचार पर क्या लोकतंत्र सो रहा है

©अनुषी का पिटारा..
  #feelings #इशारा #अनुषी_का_पिटारा