a-person-standing-on-a-beach-at-sunset """""""""""""""""""ग़ज़ल """""""""""""""" उसने सिक्का जमा लिया अपना खूब सीना फुला लिया अपना उसने चेहरा छुपा लिया अपना मैने भी सर घुमा लिया अपना ये सियासत में होता रहता है आज फिर सर झुका लिया अपना बात ही बात में हुआ ऐसा राज़ उसने छुपा लिया अपना काम ऐसा मैं कर नहीं सकता जिसको देखा बना लिया अपना उसने सीखा इधर उधर जाना फिर से उसको बना लिया अपना जो भी कहना है उससे कह लो तुम उसने जलवा दिखा लिया अपना मुझपे ऐहसाँ किया था जो उसने आज बदला चुका लिया अपना फ़र्क पड़ता नहीं है गौहर को ग़ैर को भी बना लिया अपना चौधरी हरदीन कूकना मकराना, राजस्थान ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #SunSet #गजल #Nojoto #nojotohindi 'दर्द भरी शायरी' शायरी शायरी लव खूबसूरत दो लाइन शायरी