Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूल किताबें ले जा , तन्हा रहने दे मेरा कमरा , मेरा

फूल किताबें ले जा , तन्हा रहने दे
मेरा कमरा , मेरा कमरा रहने दे

अब भी उस से तितली मिलने आती हैं
बॉलकनी में टूटा गमला रहने दे

काट दे चाहे तू सारी शाख़ों को
जिस शाख पे झूला झूल रहा है रहने दे

वो तो दिल था , लेकिन ये तो बाग़ है
पेड़ पे मेरा नाम तो लिखा रहने दे ..

#Lutera

©Navash2411
  #नवश