Nojoto: Largest Storytelling Platform

अमीषा अमन को बहुत चाहती थी बहुत प्यार करती थी ,पर

अमीषा अमन को बहुत चाहती थी बहुत प्यार करती थी ,पर एक बात ही उसे खलती थी कि वह उसे हमेशा के लिए पा नहीं सकती थी, इस बात का गम और दर्द हमेशा उसके दिल में रहता था अमन का कहना था चाहे कुछ भी हो हम दूसरे को हमेशा के लिए मिले या न , हमारे दिल में हमेशा एक दूसरे के लिए प्यार रहेगा पर फिर भी अमीषा हमेशा अपने दिल को मनाने में मजबूर हो गई, किसके दिल से बार-बार एक ही आवाज आती है ठीक है अभी अधूरी है पूरी होकर भी, वक्त भी बीत ता गया अमीषा को और कुछ काम से बाहर जाना पड़ा उनसे काफी दूर है सिंगापुर चली गई वहां पर जॉब ज्वाइन करने और निरंतर अपने काम में व्यस्त रहने लगी ,अमन के लिए बहुत कम टाइम मिलता था जितना टाइम मिलता था वह से बात करती थी।

©shalmali shreyanker
  #nojohindi #Love #romance #Dil #Heart #story #ownwritten #Virel Farhan Shaikh saij salmaani Arshad Mirza Aadesh kumar ✍️Rehan smz ANOOP PANDEY Farhan Shaikh Hement Garg from Nagpur Barkha B.H.U Chiranjeevi Chiru