Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम का अर्थ ना जाने कोई प्रेम है अर्थ प्रेम है

प्रेम का अर्थ ना जाने कोई 
प्रेम है अर्थ प्रेम है अनर्थ प्रेम ही है ग्रंथ 
प्रेम से जो प्रेम जाने वही सो प्रेम करे 

प्रेम है बंधन प्रेम है आजादी,मान है प्रेम 
प्रेम ही अभिमान है 
प्रेम से जो प्रेम करे वही प्रेम का स्वाभिमान है 

सुध बुध खो प्रेम जो कान्हा से प्रेम करे
 दीवानी राधा होय जग बलिहारी जाए 
होके मतवाली दीवानी राधा कान्हा कान्हा रटते जाए
 
प्रेम अनंत है प्रेम निरंतर है 
प्रेम से बढ़कर कोई ना जग में मंत्र है
कन कन में प्रेम है हर बंधन में प्रेम है 
आजादी के रंग में प्रेम हैं 
निस्वार्थ  जो हैं वो प्रेम हैं

©Rk_karn1511अनकही सी बातें 
  प्रेम से बढ़कर ना कोई मंत्र #filling #Love #kvita #poatry #positive #thots

प्रेम से बढ़कर ना कोई मंत्र #filling Love #kvita #poatry #positive #thots #कविता

133 Views