राम राम बोलकर हाथों में तलवार लिए घूमते हो राम जिन्होंने शिव धनुष तोड़ने की हाथ जोड़ आज्ञा ली मरीचि को मार कर भी उसे गले लगाया रावण वध के बाद भी उससे हाथ जोड़ ज्ञान मांगा राम जो पुरुषार्थी और पुरुषोत्तम थे प्रेमातुर एक प्रेमी थे त्यागी ऐसे जैसे कोई जोगी थे उस राम के लिए इतना नफरत बांटते फिरते हो सच कहो क्या ये सब राम के लिए करते हो ?? ©मिहिर #हे राम !