Nojoto: Largest Storytelling Platform
mihirchoudhary7996
  • 424Stories
  • 54Followers
  • 4.5KLove
    4.1LacViews

मिहिर

मै और मेरे विचार रूठे है एक दूसरे से एक दूजे का साथ जो नहीं देते समय से

  • Popular
  • Latest
  • Video
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White झूठ है

हार जाना जीत जाना
ईर्ष्या और घृणा करना
पूंजीवादी और धार्मिक होना
हिंसक और उग्र होना
और सब से बड़ा झूठ
बड़ा और सफल आदमी बनना 

तो सच है क्या !!

प्रेम करना 
करुणा रखना 
प्रकृति को जानना प्रकृति जैसा होना
अहिंसा को चुनना 
और सच है  आदमी बनना 
आदमी बने रहने की कोशिश करना

©मिहिर #सच है क्या

#सच है क्या #कविता

11 Love

5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White ये झूठ क्या है
हार और जीत
लोभ और घृणा
भाषा और धर्म
समाज और बाजार
और सफल आदमी होना

तो सच क्या है !!

प्रेम, करुणा
फूल, नदी 
पहाड़ और जंगल
प्रकृति
और आदमी होना

©मिहिर
  #love_shayari
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White ओस की बूंदों से होकर
पत्तियों पर झूलते हुए
फूल की खुशबू लिए
हवाओं में मिलकर
उतरा जो सासों में
जा बसा धड़कनों तक
वो एक भी अनेक है
आदि से जो अंत तक
राधे राधे 
कृष्ण कृष्ण 
कृष्ण कृष्ण 
राधे राधे

©मिहिर
  #emotional_sad_shayari
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

Beautiful Moon Night कहें भी तो क्या कहें 
न कहें तो क्या नहीं
क्या करें और क्या नही
करें भी कुछ तो क्या करें
न करें तो क्या नहीं
जो मिला वो क्या मिला
जो नही वो क्या नहीं
भेद सब अभेद है
कौन मैं कौन वो
सवालों मे ही झूमते
सवालों में ही घूमते
डोले मन यहां वहां
टोहे डाल डाल को
देखे घाट घाट को !!

©मिहिर #beautifulmoon
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

कल को कल में छोड़ कर
आज आज में रहें
धूप छांव हो भले
मौसमों को जान लें
बसंत आए झूम लें
बारिशों में भीग लें
रुख हवा के साथ ही
मुस्कुरा भी सके
आसूं भी बहा सके
अंधकार हो भले 
थोड़ी लौ जगी रहे
प्रेम प्रेम सा रहे
अब और नफरतें ये न रहे !

©मिहिर #hibiscussabdariffa
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

आंखो से आंखे मिले भी तो कैसे
सब की आंखे भरी खुद के सपने लिए

चेहरों में चेहरा मिले भी तो कैसे
सब है मिले चेहरों पे चेहरा लिए !!

©मिहिर #aaina
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

आंखों में आंखे मिले भी तो कैसे 
भरी सब की आखें हैं सपने लिए

देखें तो देखें देखें भी कैसे
भरी आंखें आसूं खाली सपने लिए

चेहरों में चेहरा मिले भी तो कैसे
सब है मिलें चेहरों पे चेहरे लिए !!

©मिहिर
  #aaina
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

ये है कौन 
क्यों ऐसे अड़ा है
पहाड़े पिघल रही है
और ये सोच वो दुख में पड़ा है
पर क्यों
माना नदियां सूख रही है
खेतों की मिट्टी रेत हो रही है
जंगल कम हो गए
हवाओं में थोड़ा जहर है 
तो क्या 
सरकारें हैं न 
माना अभी चुनाव है 
जब नही होगा तब वो दुनिया भर घूम कर
पर्यावरण की ही तो बात करते है
है तो लोकतंत्र जनता ने सरकार बना दी है
वो क्यों पीछे पड़ा है
वो है कोन
क्यों भूखे अड़ा है !!

©मिहिर #वो है कौन !!

वो है कौन !! #कविता

14 Love

5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

पिघलने दो पहाड़ो को
कट जाने दो जंगलें
सुख जाएं नदियां
रेत हो जाने दो खेतों को
हवाओं में जहर थोड़ा और घुलने दो
अभी है वक्त
सीमेंट के घरौंदे बनने दो
बिखरने दो समाज को
अभी वक्त है आत्ममुग्ध हो आत्मकेंद्रित होने का
इच्छाओं को आजाद छोड़ दो 
रहने दो जिम्मेदारियों को

©मिहिर #oddone
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

Blue Moon भरी भीड़ में भीड़ नही होता अकेला होता हूं 
अकेल रहूं तो अकेला नही रह पता खुद भीड़ हो जाता हूं
तुम होते हो तो सब हल्का होता है
तेरा तू जाने लेकिन मेरा मुझ में कुछ नही रहता !!

©मिहिर #bluemoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile