Nojoto: Largest Storytelling Platform
mihirchoudhary7996
  • 445Stories
  • 55Followers
  • 4.8KLove
    4.1LacViews

मिहिर

मै और मेरे विचार रूठे है एक दूसरे से एक दूजे का साथ जो नहीं देते समय से

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White पार्वती शिव क्यों !!

न कोई  आगे
न कोई पीछे
रहे जंगलों में
नहीं कोई घर है
कोई नहीं जो कहे उसको साथी
चारों तरफ बस कुत्ते और हाथी
तन पे नहीं कुछ 
मन में नहीं कुछ 
कुछ ना करे जीते रहने की खातिर
जीवन मृत्यु के ऊपर रहा जो
जग में भी रहकर जग से अलग जो
जानोगी कैसे की प्रेमी भी है वो ??

©मिहिर #Shiva
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White देख लेना तुम्हें
और 
बस तुम्हारा दिख जाना 
काफी है
पर क्यों 
पता नहीं
तुम्हारा होना
सब्र दे रहा है
पर क्यों  
पता नहीं 
हो क्या तुम
उम्मीद आ रही है तुमसे
पर क्यों
पता नहीं !!

©मिहिर #पता नहीं
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White जुगनू

राह वो ही दे सके
खुद में जो यकीं करे
राह खुद जो चुन रहा
ख्वाब खुद से बुन रहा
खुद से खुद ही जो जगे
क्यों किसी से वो डरें
जो भी जैसी बात हो
काली लंबी रात हो
जिनमें रोशनी पले
रोशनी जो खुद करे
रात जैसी हो भले
अंधेरे से वो क्यों डरे !!

©मिहिर #जुगनू
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White घनघोर अंधेरा छाया हो
कोई आस ना हो
कोई पास ना हो
दिल घबराए
मन भरमाए 
ओर छोर कुछ समझ ना आए
कुछ देर रुको और सब्र करो
कोई कदम न लो
कोई वहम न लो
कुछ देर वही बस रुके रहो
अंधेरे में चलो नहीं
अंधेरों को छटने दो
आंखों को कुछ दिखने दो
कुछ समय के बीते दिन होगा
जब दिखे राह 
फिर राह चलो !!

©मिहिर #रात के बीते दिन होगा

#रात के बीते दिन होगा #कविता

5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White अजब से ये लोग
अजब इनकी दुनियां

हो गए सब से दूर
लगते इन्हें सब हैं छोटे 

आ गए इतने ऊंचे
रह गए सब हैं नीचे

कैसे कहे कोई इनसे

भले कोई नीचे भले कोई पीछे
नीचे से भी ऊपर लगते है वो भी छोटे

ये बस दूरी की दास्तान है
ऊपर से हो नीचे 
नीचे से हो ऊपर 
दोनो तरफ से दोनों रह जाते है छोटे !!

©मिहिर #छोटे
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White ऐसा होता नहीं है
ऐसा होगा भी नहीं
बस के जो बाहर है 
वो ये की 
मैं तुम्हे और तुम मुझे
समझ लेंगे
जानते हुए कि 
यहां खुद को समझने में जिंदगी निकल जाएगी
हां लेकिन एक बात हो सकती है
वैसे जैसे 
तुम्हे पसंद है मीठा 
तो जो तुम्हे अच्छा लगे 
वो रख सकते हो मेरे लिए
जो लगे मुझे अच्छा 
रखूंगा तुम्हारे लिए 
हां 
हम यही कर सकते है
ऐसे ही 
यही कोशिश
जो हम कर सकते है 
एक दूसरे के लिए !!

©मिहिर #नजरिया
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White   घाट घाट क्यों भटक रहा है
क्या है तेरी प्यास

क्यों ऐसे बेचैन फिरे यूं
  क्या है तेरी आस

प्यास वही है
आस वही है

जिस मन में बाजार बसे 
उन  से रहूं मैं दूर

जिस के मन में प्रेम पले
उन के रहूं मैं पास !!

©मिहिर #आस
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White जैसे मिलते हो खुद से
वैसे ही मिलो मुझसे
जैसे करते हो बातें खुद से
करो वही बातें तुम मुझसे

अगर कहूं साफ साफ

दुनियादारी अब है कही पीछे
और अब हूं मैं दूर कही आगे 

अब जहां मुझे 
फर्क दिखता नहीं
फर्क देखना नहीं
तो मुझे 
बनना नहीं 
बनाना नहीं

उलट कर पलट कर
वो जो तुम हो 
अब वहीं मैं हूं
जो मैं हूं 
वहीं तुम हो !!

©मिहिर #हम हैं
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White 
अब ये कहें भी तो कहें कैसे
जिंदगी में घोड़े लगे है ऐसे
की 
वही हम कह नहीं सकते
जिसे हम सह नहीं सकते !!

©मिहिर #घोड़े
5edcacf54debf221e53d089165aa4cb8

मिहिर

White जबान खुल और बंद हो रहा है
बातें नहीं हो रही है
कोई कुछ बोल रहा है
सुन रहा हूं
जवाब दे रहा हूं
बस मैं बोल नहीं रहा
मेरी तरफ से कुछ भी नहीं हो रहा है 
बस जबान खुल और बंद हो रहा है
आवाज निकल रही है
बातें नहीं हो रही है 
ना किसी और ना खुद से
कुछ पूछ नहीं रहा
कुछ कह भी नहीं रहा
तो बस जबान खुल और बंद हो रहा है
बातें नहीं हो रही है !!

©मिहिर #बातें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile