Nojoto: Largest Storytelling Platform

"अब आई हो बारिश की बूंदों इस धरा पर तो बरस लो जित

"अब आई हो बारिश की बूंदों इस धरा पर 
तो बरस लो जितना बरसना है जी भरकर .....
फिर आओगी कई महीनों बाद तुम ...
एक लंबे इंतजार के बाद तुम ..
फिर तपेगी ये धरा ….
पुकारेगी तुमको ..आवाज देगी तुमको
अपनी तपन से विचलित होकर ...
फिर जल्दी से बरस जाना तुम ..
इस धरा को हरियाली से सजाना तुम ..
ये फल, फूल ,
पत्ते सब तुम्ही से तो है ...
ये वायु ,प्राण, और प्राणवायु
सब तुम्हारी ही देन है,
अब जान लिया न तुमने 'बारिश की बूंदों '
तुम कितनी अनमोल हो ..

©Parul Yadav
  #Barsaat 
#बरसाती_मौसम
#rain 
#raindrops❤️ 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#Streaks 
#Being_Original  Krishnadasi Sanatani Anshu writer hardik Mahajan SIDDHARTH.SHENDE.sid Balwinder Pal Sethi Ji