Nojoto: Largest Storytelling Platform

अकेला चलो या चलो भीड़ से दूर नही होना किसी के आगे

अकेला चलो या  चलो भीड़ से दूर
नही होना किसी के आगे मजबूर
पल भर की दिलासा से उम्मीद नही रखना है
खुद करके जीत जाउँ तो जीत हमारी हैं
किसी ओर के सहारे पर नही फड़फड़ाना हैं
चल सको तो चलो अकेला 
भीड़ की भेड़ चाल नही
ये जो कहते हैं हर बात पर हम  तुम्हारे साथ हैं 
यकीन मानो इनसे बच के ही रहना
न जाने कब नईया डुबो दे
चल सको तो चलो अकेला।

©Arun kr.
  #chLoakelaa