Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त निकाल लेती हूं ,खुदके लिए फुर्सत की बात नहीं

वक़्त निकाल लेती हूं ,खुदके लिए
फुर्सत की बात नहीं है!
मुझे अमीर गरीब तक मत रखना
इतने कमजोर मेरे जज्बात नहीं है!
तो क्या हुआ कि अकेले चल रही हूं
क्या हुआ की ठीक मेरे हालात नहीं है!
खुश हूं, दिल❤से!कैसे बयान करू , ए जिंदगी 
दर्द की खुशी बता सकू ऐसे मेरे अल्फाज नहीं है!

                        ✍ butterfly sweety #height #loveyourself #Life_experience #life #Khushi #dard #Qutes #Akele #zingagi
वक़्त निकाल लेती हूं ,खुदके लिए
फुर्सत की बात नहीं है!
मुझे अमीर गरीब तक मत रखना
इतने कमजोर मेरे जज्बात नहीं है!
तो क्या हुआ कि अकेले चल रही हूं
क्या हुआ की ठीक मेरे हालात नहीं है!
खुश हूं, दिल❤से!कैसे बयान करू , ए जिंदगी 
दर्द की खुशी बता सकू ऐसे मेरे अल्फाज नहीं है!

                        ✍ butterfly sweety #height #loveyourself #Life_experience #life #Khushi #dard #Qutes #Akele #zingagi