Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो रास्ता खोज रहा जो उसके दिल तक जाए, वो शख्

White वो रास्ता खोज रहा जो उसके दिल तक जाए,
वो शख्स जिसे देख,मेरे गम खुशियों में बदल जाए ।।

मुद्दतो बाद अपनी चाहत का किस्सा लिख रहा हूं,
ऐसा समझो अपने दिल का एक हिस्सा लिख रहा हूं,
मै जूठ नही कहता कि उसमे खुदा नज़र आता है,
शायद इसीलिए आजकल मंदिरों में कम दिख रहा हूं,
जिन रातों को वो ख्वाब में न आए,उन्हें बेकार मानता हूं,
हां उसे अब मैं खुद से थोड़ा सा ज्यादा जानता हूं,
प्रेम की परीक्षा में हर दिन कुछ नया सिख रहा हूं,
मुद्दतो बाद अपनी चाहत का किस्सा लिख रहा हूं।।
तेरा इंतजार मै तुझसे ज्यादा करूंगा,
मै देवराज हूं, नही कोई जूठा वादा करूंगा,
लिखता हूं उस पर और पढ़ लेता है ज़माना,
कहते है लोग उसके नाम से अब बाजारों में दिख रहा हूं ।।
मुद्दतो बाद अपनी चाहत का किस्सा लिख रहा हूं ।।

©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #devvani #yqdidi #nojohindi #Love #Best 

#Night
White वो रास्ता खोज रहा जो उसके दिल तक जाए,
वो शख्स जिसे देख,मेरे गम खुशियों में बदल जाए ।।

मुद्दतो बाद अपनी चाहत का किस्सा लिख रहा हूं,
ऐसा समझो अपने दिल का एक हिस्सा लिख रहा हूं,
मै जूठ नही कहता कि उसमे खुदा नज़र आता है,
शायद इसीलिए आजकल मंदिरों में कम दिख रहा हूं,
जिन रातों को वो ख्वाब में न आए,उन्हें बेकार मानता हूं,
हां उसे अब मैं खुद से थोड़ा सा ज्यादा जानता हूं,
प्रेम की परीक्षा में हर दिन कुछ नया सिख रहा हूं,
मुद्दतो बाद अपनी चाहत का किस्सा लिख रहा हूं।।
तेरा इंतजार मै तुझसे ज्यादा करूंगा,
मै देवराज हूं, नही कोई जूठा वादा करूंगा,
लिखता हूं उस पर और पढ़ लेता है ज़माना,
कहते है लोग उसके नाम से अब बाजारों में दिख रहा हूं ।।
मुद्दतो बाद अपनी चाहत का किस्सा लिख रहा हूं ।।

©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #devvani #yqdidi #nojohindi #Love #Best 

#Night