Nojoto: Largest Storytelling Platform
devrajsinghratho5679
  • 112Stories
  • 37Followers
  • 1.4KLove
    0Views

Devraj singh rathore

जो लोगो को खुद को भुला कर मेरी मोहब्बत की दुनिया मे ले जाये वो गीत लिखने का जुनून है,,, follow facebook- devraj singh mahendra kumar rathore instagram - rathore.devrajsingh whatsapp -8770328413

  • Popular
  • Latest
  • Video
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

White भस्म लगाए योग करे,
न खाए सदी तक न भोग करे,
एक राजकुमारी महलों की,
उसके लिए सारे सुखों का वियोग करे,
पहली कहानी प्रेम की,
जिसे आज भी दुनिया मानती है,
जिसमें दूल्हा तो बने कैलाशी,
बाकी सभी देव बाराती है,
मां सती का प्रेम निराला,
जो महादेव को वर में पाती है,
अगर सच्चा प्रेम हो तो माने विधाता भी,
यही महाशिवरात्रि बताती है ।।

©Devraj singh rathore #Shiva
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

White तुमसे बड़ा प्रेमी कौन महादेव,
न शक्ति से बढ़ के कोई प्रेमिका होई,
तुम पार करो न मेरी नैया,
मेरी सिद्ध कब भक्ति होई ।।

©Devraj singh rathore #Shiva
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

White सब कहते थे आदत हो जाएगा, तुम्हारे बिना जीने का,
दर्द दूर हो जाएगा एक वक्त के बाद सीने का,
मै गया हर उस गली में जहां तुम्हारी याद नहीं आ सकती थी,
दवा दारू धुआं सब किया नहीं बचा कुछ पीने का,
हर घुट तेरी नाम से शुरू , तेरे नाम पर खत्म होती है,
जुबान पर अब तेरा नाम आता है पहले, फिर मेरी आंखे सोती है,
ये कैसा तेरे नाम का नशा है जो तेरे न होने पर ज्यादा चढ़ता है,
साल भर की दूरी पर आज भी इश्क न जाने क्यों पल पल बढ़ता है,
मैने मांगा है खुदा से कि,तेरी मोहब्बत ही मक़सद हो मेरे जीने का,
झूठ कहते है लोग कि दर्द दूर हो जाता है एक वक्त के बाद सीने का,
नहीं आदत हुई मुझको अब भी,तुम्हारे बिना जीने का ।।

©Devraj singh rathore #good_night
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

White तेरा नाम चिल्ला के मेरा इश्क वादियों में गूंजता है,
हुस्न की भरी महफिल में भी ये दिल तुम्हे ढूंढता है,
तुम्हारे गाल को चूम के जाना की मीठा क्या होता है,
माथे पर लबों को लगाने वाला टीका क्या होता है,
मै आज भी तस्वीर देखता हूं और याद करता हूं,
आज भी मंदिर जाता हूं वहां तेरी ही बात करता हूँ।।

©Devraj singh rathore #sad_quotes
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

White सफ़र इश्क का मंजिल की ओर आ गया,
दास्तां अब 14 फरवरी की ओर आ गया,
मेरी तमाम चाहतों पर ऐतबार करना,
तुझे हक है,शक गुस्सा सौ बार करना,
मेरे हर कामों पर सवाल पूछना,
वक्त मिले तो कभी हाल पूछना,
कहना कभी कुछ लाने को,
कभी खाने को खिलाने को,
कभी समस्या हो तो बताना मुझे,
कभी मन करे तो सताना मुझे,
अपने तमाम खुशियों का आधार बनाता हूं,
मेरे जितनी भी बची है जिंदगी,
उसमें तुम्हे अपना प्यार बनाता हूं।
#happy Velentine's day

©Devraj singh rathore #love_shayari
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

किसी दिन मंदिर जाना,
और तेरे साथ घूमना,
तेरा हाथ पकड़ना कभी तो,
कभी तेरे माथे को चूमना,
बहुत सी यादों का आज Miss day है,
बताने की जरूरत नहीं सब जानते है,
वेलेंटाइन week में आज 😘 Day है ।।

©Devraj singh rathore #febkissday
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

एक वादा मै वादा करता हूँ उससे,
और उसे साल भर निभाता हूं ।
बात इतनी सीधी है कि वो चाहत है मेरी,
और हर साल पिछले साल से भी ज्यादा चाहता हूं ।।
#Promiseday
#VelentineWeek 
~देववाणी

©Devraj singh rathore #dilkibaat
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

White एक तेरे ख्यालों में मुझे यही बात भांता है,
जैसे कोई सड़क अपने गांव को जाता है,
वैसे तो बहुत मुश्किल है गैरों में अपना पन खोजना,
पर तुझे गले लगाने से सब का प्यार मिल जाता है,
तेरी गलतियों से भी इश्क है मुझको,
भला ऐसा भी कोई क्या मन को लुभाता है,
तेरे हाथों से एक निवाला खा लेना भी बहुत है मुझको,
मंदिर से जैसे कोई प्रसाद पाता है,
तेरे गोद में सर रखूं और तू सीने से लगा ले,
ऐसी मोहब्बत हर किसी से कहा हो पाता है ।। 
~देववाणी

©Devraj singh rathore #Sad_Status
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

सुख, शांति ,शक्ति समृद्धि और एक एकता का मंत्र है,
सभी तंत्रों में सर्वोच्च ये लोकतंत्र है,
भारत का यह स्वर्णिम दिवस गणतंत्र है,
जिनकी राष्ट्रहित में होती सच्ची भक्ति है,
यह गणतंत्र ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है,
जैसे सभी देशों से बढ़ के अपना भारत महान है,
मां के आंचल सा पावन ये हमारा संविधान है।
इसके लिए हर कर्तव्य निभाने की हम शपथ खाते है,
गर्व है अपने देश पर हम भारत वासी कहलाते है,
हम गणतंत्र दिवस मनाते है ।।
आप सभी को संविधान के 75 साल,
।।26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
~देवेश देवांगन














.

©Devraj singh rathore #RepublicDay  Hinduism
49d4957107560505ddb3817dac9ebec1

Devraj singh rathore

सुख, शांति ,शक्ति समृद्धि और एक एकता का मंत्र है,
सभी तंत्रों में सर्वोच्च ये लोकतंत्र है,
भारत का यह स्वर्णिम दिवस गणतंत्र है,
जिनकी राष्ट्रहित में होती सच्ची भक्ति है,
यह गणतंत्र ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है,
जैसे सभी देशों से बढ़ के अपना भारत महान है,
मां के आंचल सा पावन ये हमारा संविधान है।
इसके लिए हर कर्तव्य निभाने की हम शपथ खाते है,
गर्व है अपने देश पर हम भारत वासी कहलाते है,
हम गणतंत्र दिवस मनाते है ।।
आप सभी को संविधान के 75 साल,
।।26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
~देवेश देवांगन














.

©Devraj singh rathore #RepublicDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile