Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंत्र- सिद्ध शाबर मंत्र : (गृह-सुरक्षा) हाट चलते


मंत्र-
सिद्ध शाबर मंत्र : 
(गृह-सुरक्षा)
हाट चलते बाट बांधूं।
बाट चलते घाट बांधूं।
स्वर्ग में राजा इन्द्र बांधूं।
पाताल में वासुकी नाग बांधूं।
शिकाली बाणन तोड़के मछली मारूं ।
टेंगरामाछी मारूं ।
गाछ फूटे।
डाल कारूं फूल उठे तार ।
खाई बन किये उजार ।
आगे आये बांधूं।
पाछू आये बांधूं।
बाएं दाएं बांधूं।
यह बन्धन को बांधत ईश्वर महादेव ।
बांधूं देव ।
हम घर में सहदेव ।
हम सोय रहेऊं अकेल
लोहे के दो कड़ा।
मांस कर पत्थर होवे।
काटे कूट |
बड़े पिता की धर्म दुहाई।

©KhaultiSyahi
  #rakshabandhan #mantra #khaultisyahi #grah #House 🏠
#Problems 😰 #Life #Life_experience #praytoparmatma
#Prayers 🙏🙇🙌