Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का म

White कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया,
मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया।

कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम,
तुमने बना दिया इसे जंग का सामान।
खुदा और भगवान तो एक ही हैं,
फिर ये दीवारें क्यों दिलों में खड़ी हैं?

इबादत का मकसद था दिलों को मिलाना,
तुमने मजहब को हथियार ही बना दिया।
 जिक्र था मुहब्बत का हर इबारत में,
तुमने इसे नफरत का कारोबार बना दिया।

©नवनीत ठाकुर
  #कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया,
मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया।

कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम,
तुमने बना दिया इसे जंग का सामान।
खुदा और भगवान तो एक ही हैं,
फिर ये दीवारें क्यों दिलों में खड़ी हैं?

#कट्टर सोच ने धर्म को बांध दिया, मोहब्बत का मजहब नफरत में डाल दिया। कुरान और पुराण में था प्रेम का पैगाम, तुमने बना दिया इसे जंग का सामान। खुदा और भगवान तो एक ही हैं, फिर ये दीवारें क्यों दिलों में खड़ी हैं? #विचार

99 Views