Nojoto: Largest Storytelling Platform

Holi is a popular and significant Hindu festival c

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. ख़ुद अपनी तारीफ़ करूँ अच्छा नहीं लगता, 
आप को  ईमानदार कहूँ अच्छा नहीं लगता,

बातों में  भरमाते  लालच का प्रपंच देकर, 
ऐसों का गुणगान करूँ अच्छा नहीं लगता,

खतरनाक मंसूबे रखते लड़े सियासी जंग, 
गुण्डों का सम्मान करूँ अच्छा नहीं लगता,

न्यायालय से भी ऊपर समझे ख़ुद को नेता, 
बेघर का  अपमान करूँ अच्छा नहीं लगता,

लोकतंत्र के मूल्यों का अवमूल्यन करते लोग,
दुश्मन  को  मेहमान कहूँ अच्छा नहीं लगता,

साज़िश में शामिल होकर गुमराह करे सबको, 
सूरत  से   नादान  दिखूँ  अच्छा  नहीं   लगता,

ख़ुदगर्जी  में  छिद्र  किए  नौका  डूबी 'गुंजन',
देश का ही नुकसान करूँ अच्छा नहीं लगता,
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
               चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #अच्छा नहीं लगता#
Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. ख़ुद अपनी तारीफ़ करूँ अच्छा नहीं लगता, 
आप को  ईमानदार कहूँ अच्छा नहीं लगता,

बातों में  भरमाते  लालच का प्रपंच देकर, 
ऐसों का गुणगान करूँ अच्छा नहीं लगता,

खतरनाक मंसूबे रखते लड़े सियासी जंग, 
गुण्डों का सम्मान करूँ अच्छा नहीं लगता,

न्यायालय से भी ऊपर समझे ख़ुद को नेता, 
बेघर का  अपमान करूँ अच्छा नहीं लगता,

लोकतंत्र के मूल्यों का अवमूल्यन करते लोग,
दुश्मन  को  मेहमान कहूँ अच्छा नहीं लगता,

साज़िश में शामिल होकर गुमराह करे सबको, 
सूरत  से   नादान  दिखूँ  अच्छा  नहीं   लगता,

ख़ुदगर्जी  में  छिद्र  किए  नौका  डूबी 'गुंजन',
देश का ही नुकसान करूँ अच्छा नहीं लगता,
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
               चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #अच्छा नहीं लगता#