चाहतो का खुमार चढ़ा और उतर भी गया कुछ मिला भी नहीं और जो था वो भी कहीं खो सा गया अब बस कुछ सवाल है जिनकी तलाश मे हूँ मै हर लम्हा जलती मसाल सी हूँ लफ्ज़ो से कोसो दूर कुछ खामोश सी हूँ वक्त वक्त की बात है कल मै खुद की ही पहचान थी आज मै अपने ही वज़ूद से अनजान सी हूँ..... #never_give_up_the_hope #standAlone