मां तू क्यों हमेशा झूठ बोलती हो क्यों हमारी पसंदीदा चीज कभी ना तुम चखती हो काम का बहाना ढूंढ कभी ना हमारे साथ बैठ खाती हो ताकि बच्चे भरपेट खा ले भूख अपनी सह लेती हो हर बार दर्द छुपा अपने मरहम हमें लगाती हो माना तेरा अंश है हम पर हम से अलग क्यों न तुम अपना अस्तित्व ढूंढ पाती हो #maa#mamta#nojotonews #nojotaapp Anshula Thakur indira कवि राहुल पाल