Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई पागल समझ बैठे मुझको इस जमाने में। कोई जब प्यार

कोई पागल समझ बैठे मुझको इस जमाने में।
कोई जब प्यार करके लग गया मुझ को सताने में।।

किसी उम्मीद पर मैं उससे कोई बात न करता।
मगर कतरा रहा था अब भी उसके पास जाने में।।

मेरे दिल में उमड़ कर फिर यही इक बात सी आई।
पुकारूं जब मैं तुमको देर न हो पास जाने में।।

©Abu Osama Ansari
  कोई पागल समझ बैठे

कोई पागल समझ बैठे #शायरी

518 Views