Nojoto: Largest Storytelling Platform

🤷🏻‍♀️🙂🙃🤷🏻‍♂️"जाने दो" 🤷🏻‍♂️🙃🙂🤷🏻‍♀️ य

🤷🏻‍♀️🙂🙃🤷🏻‍♂️"जाने दो" 🤷🏻‍♂️🙃🙂🤷🏻‍♀️ 

ये जो धुंध है उदासियों की उसे तुम छंट जाने दो ;
दुख-ओ-दर्द को हृदय से अपने तुम बंट जाने दो ;
कुछ तो बोलो कि मन हल्का भी हो जाए तुम्हारा , 
लबों से अपने खामोशियों को तो तुम हट जाने दो ;
होता नहीं आसां यूं तन्हा मुश्किल-ए-वक्त काटना , 
संग अपनों के वक्त-ए-सख्त को तुम कट जाने दो ;
फेरों यूँ ना निगाहें तुम अपनी दिल-ए-ख्वाहिशों से , 
पूर्णता से ख्वाहिशों को पूर्णतः तुम लिपट जाने दो ;
जरा देखो खुशियाँ हैं कर रहीं सिर्फ तुम्हारा इंतजार , 
खुशियों के आगोश में खुद को तुम सिमट जाने दो  ! 

प्रिया सिन्हा 𝟎𝟕. फरवरी 𝟐𝟎𝟐𝟏. (रविवार)

©PRIYA SINHA
  #जाने #दो