Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मानव जाति का संपूर्ण अस्तित्व है निर्भर जिस

White मानव जाति का संपूर्ण अस्तित्व है निर्भर
जिस एकमात्र प्राण वायु ऑक्सीजन पर, 
आज कृषि, उद्योग विकास और खनन हेतु
मनुष्य अपने पैरों पर कुल्हाड़ी है मार रहा, 
प्राण वायु दाता वर्षा वनों का हनन कर ।

आओ हम सभी 22 जून वर्षा वन दिवस पर
आज वन संरक्षण का एकजुट हो लें संकल्प, 
पृथ्वी पर है अगर जीवन का अस्तित्व बचाना, 
तो हम सभी का ये प्रयास ही है एक विकल्प ।

हमें बनकर जागरूक नागरिक सर्वदा
वन सुरक्षा व वृक्षारोपण को करना है प्रेरित, 
ताकि आने वाली हर पीढ़ी का हरीतिमा 
स्वस्थ जीवन और स्वस्थ ग्रह हो सुनिश्चित ।

©Sonal Panwar
  #cg_forest #worldrainforestday #rainforest #Poetry #save_tree #Saveenvironment #Vrikshamitra #hindipoetry #hindiwritings #Nojoto