Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों का तो काम है कहना सुनने में मत घबराना तुम भ

लोगों का तो काम है कहना 
सुनने में मत घबराना तुम
भली,बुरी या हों अच्छी नसीहतें 
अपनाने में मत हिचकिचाना तुम
यह जीवन संघर्षों का  दरिया 
पल पल होती यहां परीक्षा है 
धैर्य, मौन, शांति को गर थामोगे 
यही जीवन की सच्ची समीक्षा है।
चूमेगी सफलता पग-पग तुम्हारे कदम 
इतराएगी जिंदगी थाम तुम्हारा दामन 
चलेंगे फिर संग वही जो करते थे बातें 
पूछेंगे तुम्हीं से सफ़लता के समग्र साधन
सुंदर मुख मुस्कान बिखेर कर सर्वदा 
जीवन सरल जीने के ढंग बताना तुम
मानव हो तुम मानव को ही
इंसान बनने के गुण बताना तुम
हां लोगों का तो काम है कहना 
सुनने में मत घबराना तुम।

©Jyoti Mahajan #lakeview लोगों का काम है कहना
लोगों का तो काम है कहना 
सुनने में मत घबराना तुम
भली,बुरी या हों अच्छी नसीहतें 
अपनाने में मत हिचकिचाना तुम
यह जीवन संघर्षों का  दरिया 
पल पल होती यहां परीक्षा है 
धैर्य, मौन, शांति को गर थामोगे 
यही जीवन की सच्ची समीक्षा है।
चूमेगी सफलता पग-पग तुम्हारे कदम 
इतराएगी जिंदगी थाम तुम्हारा दामन 
चलेंगे फिर संग वही जो करते थे बातें 
पूछेंगे तुम्हीं से सफ़लता के समग्र साधन
सुंदर मुख मुस्कान बिखेर कर सर्वदा 
जीवन सरल जीने के ढंग बताना तुम
मानव हो तुम मानव को ही
इंसान बनने के गुण बताना तुम
हां लोगों का तो काम है कहना 
सुनने में मत घबराना तुम।

©Jyoti Mahajan #lakeview लोगों का काम है कहना