Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotimahajan7328
  • 42Stories
  • 14Followers
  • 393Love
    4.4KViews

Jyoti Mahajan

Hello friends, I love writing that's why I am here infront of you to keep my thoughts in the form of poems. Hope you will like and love it and encourage me to bring better and better of your choice ...❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

लोगों का तो काम है कहना 
सुनने में मत घबराना तुम
भली,बुरी या हों अच्छी नसीहतें 
अपनाने में मत हिचकिचाना तुम
यह जीवन संघर्षों का  दरिया 
पल पल होती यहां परीक्षा है 
धैर्य, मौन, शांति को गर थामोगे 
यही जीवन की सच्ची समीक्षा है।
चूमेगी सफलता पग-पग तुम्हारे कदम 
इतराएगी जिंदगी थाम तुम्हारा दामन 
चलेंगे फिर संग वही जो करते थे बातें 
पूछेंगे तुम्हीं से सफ़लता के समग्र साधन
सुंदर मुख मुस्कान बिखेर कर सर्वदा 
जीवन सरल जीने के ढंग बताना तुम
मानव हो तुम मानव को ही
इंसान बनने के गुण बताना तुम
हां लोगों का तो काम है कहना 
सुनने में मत घबराना तुम।

©Jyoti Mahajan #lakeview लोगों का काम है कहना

#lakeview लोगों का काम है कहना #कविता

10 Love

c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

White  
ना मंजिल नज़र आती है न कहीं किनारा
हर कोई आगे बढ़ रहा है,लेकर एक दूसरे का सहारा
हर कोई दौड़ में है ,दिमाग में भरी उलझने हैं
लगे जैसे हर कोई किसी न किसी होड़ में है ।
आगे बढ़ना चाहते हैं या निकलना चाहते हैं 
समझ नहीं आता , सफल होना चाहते हैं ,
           या किसी को हराकर दिखाना चाहते हैं।                
यह सब मन के खेल मन की अदाएं हैं।
कभी यह रूठता है  कभी मानता है ।
कभी रुकता है तो  कभी सरपट भागता है ।
ऐ मन तू इतना जिद्दी क्यूं है ?
हर समय इधर से उधर भटकता क्यूं है? 
कब वह दिन आएगा जब तू शांत  होगा, 
काबू में होगा सब समझ ठहर जाएगा ।
तब मंजिल भी दिखेगी , रास्ता भी साफ़ होगा ,
किनारे भी मिलेंगे ,अगर तू मेरे साथ होगा ।
तब ना किसी से प्रतिस्पर्धा की दौड़ होगी 
ना कहीं शोर होगा ,सामने लक्ष्य होगा, 
पहुंचना सरल होगा 
बस तू एक बार समझ जा,
थोड़ा झुक जा थोड़ा संवर जा 
इतना ही हम सब पर तुम्हारा यह कर्म होगा

©Jyoti Mahajan #Free जिद्दी मन

#Free जिद्दी मन #कविता

11 Love

c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

मन में हिम्मत हौसला  रख कुछ करने की चाह रखते हैं 

असंख्य सपने संजोए हालातों से लड़ने का दम भरते हैं

भर कर दिल में जोश पार कर जाते अनगिनत रुकावटें

सच कहा है किसी ने बस वहीं फिर चमत्कार होते हैं।

©Jyoti Mahajan चमत्कार

चमत्कार #कविता

11 Love

c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

शिव वंदना 

तू ही शिव है तू ही शक्ति 
तू ही अनंत तू ही भक्ति
देवों के देव हे महादेव
दर्शन को आंखें तकतीं

प्रभु कृपा करो सुनो विनती
कर जोड़ खड़े द्वारे पर सभी
हे कृपा निधान, कृपासिंधु 
क्षमा करें भूल- चूक सबकी

प्रभु नीलकंठ ओ' उमापति
अर्धनारीश्वर हे कैलाशपति 
करें प्रणाम आपको बारंबार
प्रभु दो सद्ज्ञान,दो सदमति

रहें शरण में हम नित आपकी
हरो व्यथा प्रभु भोले सबकी
जय विश्वनाथ, महाकालेश्वर
रहना हृदय में प्रभु गौरीपति

ज्योति महाज

©Jyoti Mahajan
  महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि #कविता

153 Views

c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

Jai shree ram 

हो गया शुभ आगमन छट गया है कोहरा
राक्षसी वृत्तियों का रह गया समय थोड़ा
भ्रमित करती अंधभक्तियों का होगा अंत
श्री राम जय सियाराम का जाप ही सुखवंत

©Jyoti Mahajan
  #JaiShreeRam  Seema Sharma Birbhadra Kumari

#JaiShreeRam Seema Sharma Birbhadra Kumari #विचार

54 Views

c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

संदेह

संदेह की परिस्थितियों में पनपे भाव अथवा विचार बहुधा हमारी गति सीमा कम कर अनेकों बार सफलता के पायदान तक पहुंचने पर लगाम लगा देते हैं।

©Jyoti Mahajan
  #FallAutumn
c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

ਇੰਤਜ਼ਾਰ

ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਦੇ ਸੋਹਣੇ ਪਲਾਂ ਨੂੰ ਮੈਂ ਮਹਿਸੂਸ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਹਾਂ ਮੈਂ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਕੀਤਾ ਹੈ।

ਦੋਸਤ ਬਣ ਕੇ ਜਦ ਤੂੰ ਮੇਰੀ ਜਿੰਦਗੀ 'ਚ ਆਇਆ ,ਕਿੰਨੇ ਸੋਹਣੇ ਪਲਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਨਾਲ ਲਿਆਇਆ।
ਪਿਆਰੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ,ਕੀਤੇ ਪੱਕੇ ਵਾਦੇ, ਤੇਰਾ ਨਖਰੇ ਵਖਾਉਣਾ ਤੇ ਮਿਲਣ ਦੇ ਝੂਠੇ ਲਾਰੇ,
ਰੁੱਸਣਾ, ਤੇ ਮਨਾਉਣ ਆਉਣ  ਲਈ ਕੀਤੇ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਨੂੰ ਮੈਂ ਮਹਿਸੂਸ ਕੀਤਾ ਹੈ , ਹਾਂ ਮੈਂ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਕੀਤਾ ਹੈ।
ਤੇਰਾ ਅਚਾਨਕ ਤੋਂ ਮੇਰੀ ਜਿੰਦਗੀ ਤੋਂ ਜਾਣਾ, ਖ਼ੁਦ ਨੂੰ ਸਮਝਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਤੇਰੇ ਆਉਣ ਦਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ਼ ਬਿਠਾਉਣਾ
ਪਰ ਤੇਰੇ ਕਦੇ ਨਾ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਪਲਾਂ ਚ' ਹੋਏ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਨੂੰ ਵੀ ਮੈਂ ਮਹਿਸੂਸ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਹਾਂ ਮੈਂ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਕੀਤਾ ਹੈ।

ਗਾਜ਼ਿਆਬਾਦ

©Jyoti Mahajan
  #Women
c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

शतरंज की बिसात  सा है जीवन ,कदम-कदम  बढ़ाना है

विवेक के दम पर चलते कठिनाइयों को परखते जाना है 

गर पहुंचना चाहते हैं मंजिल तक बस इतना ही ध्यान कर लेना

चेहरे पर मुस्कान ओ' धैर्य हृदय में रख प्रतिद्वंदी को भरमाना है।

©Jyoti Mahajan #samandar
c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan



मां, खुशियों की बहार है तुमसे
खुले जन्नत का दरबार है तुमसे 
ममता का आंचल जब तू लहराए
मिले सुखों का अंबार फिर तुमसे।

करुणा,दयालुता की मूरत हो तुम
सच में भगवान की सूरत हो तुम
अपनों की अहम ज़रूरत हो तुम
हां,ख़ुद ही ख़ुद की पूरक हो तुम।

तेरे आंचल में चैन की नींद मिले
तेरे प्यार से मिटती उम्मीद जगे
मुस्कुराहट, सहनशीलता ओढ़े 
संघर्ष की तू संपूर्ण दास्तान लगे।

तुम्हें देख मन को सुकून मिले
तेरी बातों से दिल में जुनून भरे
बिन कहे समझे मन की हर बात
हाथ रखे जो सर पर सब दर्द मिटे।

प्यारे घर की सुंदर मुस्कान हो तुम
घर में बसने वालों की जान हो तुम
सुबह भी तुम प्यारी सांझ भी तुम
जीवन को देती धारा प्रवाह हो तुम।

©Jyoti Mahajan
  मां🙏💐🎊🌺❤️❣️

मां🙏💐🎊🌺❤️❣️ #कविता

267 Views

c4aee7e3d1c809e2da69edec49f8e921

Jyoti Mahajan

कशिश :एक चाहत प्रेम की

दिखी ऐसी अजब कशिश उनमें, जब रूबरू हम हुए

थम गए सब पल वहीं, रूह में जैसे वह हों उतर गए

थी यह रब की ही नेमत, जो साथ उनका था मिल गया

पा लिया सारा जहां, एहसास मन में था खिल गया

एकाकी से चल रहे जीवन में मानों बहार सी आ गई

प्रेम की चाहत ऐसी उठी, मानों ख़ुमारी सी छा गई

हृदय इधर भी धड़क रहा, उधर ज्वाला दहकी हुई

करार जैसे खो गया,दिखें बेताबियां मचलती हुईं

सादगी की वह हसीन मूर्त आंखों में थी चलने लगी

समेटने को ख़ूबसूरती ख़्वाबों की दुनिया थी सजने लगी

पाकर साथ उनका अरमानों की डोली फिर चलने लगी

थमी हुई सी जिंदगी की रफ़्तार जैसे बनने लगी 

हर्षातिरेक हो मन में प्रेम की कोंपलें कैसे खिल गईं

मिलना तुम्हारा,क्या कहूं, मानो जिंदगी संवर गई

चाहतें  प्रेम की ना हो ख़त्म कभी, करूं दुआ
हमसफ़र बन साथ रहना, हाथों में हाथ जो ले लिया।

©Jyoti Mahajan
  #hugme कशिश एक चाहत प्रेम की

#hugme कशिश एक चाहत प्रेम की #कविता

309 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile