शीर्षक- जन्मदिन मुबारक तुम्हें लाड़ली(बेटी के जन्मदिन पर) -------------------------------------------------------------------------- (शेर)- आज तुम्हारे जन्मदिन पर, यह दुहा हमारी है। तू रहे आबाद खुश हमेशा, तू जान हमारी है।। तुम्हारे बिना अधूरी है, हमारी खुशी और पहचान। तू ही है हमारा ख्वाब, और तू जिंदगी हमारी है।। ------------------------------------------------------------------- जन्मदिन मुबारक तुम्हें लाड़ली। लगे तुमको हमारी उम्र लाड़ली।। हम करते हैं, यही दुहा हरपल। तुम जीवो हजारों वर्ष लाड़ली।। जन्मदिन मुबारक-----------------।। तुझमें बसी है, हम दोनों की जान। तू ही है हमारी शान और पहचान।। तू ही है हमारी इन आँखों का ख्वाब। मिले तुमको हर खुशी लाड़ली।। जन्मदिन मुबारक------------------।। तू ही हमारी खुशियों का जहान है। तू ही हमारा गौरव और अभिमान है।। तुम्हारे बिना अधूरा हमारा है जीवन। मिले तुमको सम्मान बहुत लाड़ली।। जन्मदिन मुबारक--------------------।। मुश्किल है दूर हमसे तुमको रखना। होगा बेरौनक तुम बिन हमारा अँगना।। तू ही है हमारे जीवन का वारिस। रहे तू आबाद- खुश सदा लाड़ली।। जन्मदिन मुबारक--------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #जन्मदिन_विशेष