Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे सफ़र पर निकलूंगा एक दिन...उम्मीद कम था ये नाद

तेरे सफ़र पर निकलूंगा एक दिन...उम्मीद कम था
ये नादान इश्क जो तेरा, इससे राह गुज़र कम था
सुनों,  हवा की मचलतीं मुस्कान के साथ मिल जाना
मेरा गुज़र बसर कर देना, हां थोड़ा किराया भी ले लेना...

©Dev Rishi #किराया