Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हीं सर्वव्यापी विष्णु तुम्हीं हो गोकुल के नटखट

तुम्हीं सर्वव्यापी विष्णु
तुम्हीं हो गोकुल के नटखट कान्हा
तुम्हीं हो नंद के नंदलाल
तुम्ही हो योशदा के दुलारे , देवकीनंदन
तुम्हीं मुरली मनोहर 
तुम्हीं गोपाल तुम्ही हो गोविंदा
तुम्ही हो बंधु तुम ही सखा हमारे
तुम्हीं हो कर्मयोगी, धर्म योगी
तुम्हीं  हो रक्षक तुम ही पालनहार हमारे
पार्थ (अर्जुन) के सारथी तुम 
तुम्हीं ही में समाया पूरा ब्रह्मांड है
तुम्हीं हो चक्रधारी नारायण 
तुम्हीं रचाएं रासलीला गोपियों संग वृंदावन में
तुम्हीं गीत ज्ञान दिये थे रणभूमि में
तुम्हीं हो सर्वज्ञात , तुम्ही हो शिष्य
तुम्हीं हो जो शेषनाग पर नृत्य दिखाएं
तुम्हीं हो दामोदर तुम्ही हो वासुदेव 
सत् सत् नमन है तुम्हें परमपिता परमात्मा
नमन है तुझे नमन है तुझे

©Dilbag Creator
  #janmashtami  gaTTubaba Neha verma Ambika Jha #Dilbag #dilbagcreator