Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Parchhai :- मेरी कहानी किसी को पसंद आये ना आये, प

#Parchhai :- मेरी कहानी किसी को पसंद आये ना आये, पर मैं लिखता जरूर हुँ। आज फिर से एक नई स्टोरी से आप सभी को अवगत कराता हुँ । वैसे तो आज की कहानी का टॉपिक परछाईं है। वही परछाईं जो थोड़ी सी मध्यम रौशनी पर किसी भी वस्तु या इंसानों के आस पास बनती है । यूँ तो अभी किसी घर के गैलरी के पास रखे गमले में लगे पौधे की परछाई सामने बन रही है। और वो पौधा मानो तो जैसे पानी के लिए तरस रहा है । कोई भी उस गमले में पानी शायद नहीं देता। एक दम सुखा बेजान सा। पत्तियाँ मानो सुख कर इशारों से यही कह रहीं है । आजकल किसी को फुर्सत ही कहाँ है । लोग बड़ा घर बड़ी बड़ी गैलरियाँ और उन गैलरियों से घर के अंदर रौशनी का प्रबंध करतें हैं । और फिर दुशरों को दिखाने के लिए कुछ गमलों  में प्लांट्स लगातें है। पर शायद उनकी देखभाल नहीं करते।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Parchhai #Nojoto #story #viral #viralstory #Tranding #Short #nojotofriends #nojotodairy #Nojotochallenge