Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब जन्म हुआ तो मां ने उंगली पकड़कर चलना सिखा दिया

जब जन्म हुआ तो मां ने उंगली पकड़कर
 चलना सिखा दिया ।
 पापा के प्यार दुलार ने हंसना
बोलना सिखा दिया ।
स्कूल गया तो गुरु ने पढ़ना 
लिखना सिखा दिया ।
दोस्तों के साथ रहा उन्होंने लड़ना
 झगड़ना सिखा दिया ।
थोड़ी सी शरारत थोड़ा मस्ती
 करना सिखा दिया ।
  उम्र बढ़ी जिम्मेदारी बढ़ी
तो जिम्मेदारियों ने
प्रदेश में अकेला रहना सिखा दिया ।
थोड़ी जिम्मेदारियां जब और बढ़ी
 तो लोगों ने सुनना
 सुनाना सिखा दिया ।
लोगों के तानो से पक कर से
मैंने आगे बढ़ना सीख लिया ।
इस पूरी कायनात ने मिलकर 
मुझे जीवन जीना सिखा दिया ।।

©M.K. kanaujiya
  #जिंदगी_और_जंग