अदाएँ क्या देखते हो हमारी कभी रूह में उतरकर जिगर

 अदाएँ क्या देखते
हो हमारी
कभी रूह में उतरकर 
जिगर देखिए

परखती है दुनिया 
हमें ज़माने की नज़र से
आप अपनी नज़र से 
बेफिकर देखिए

तारीफ़ो का क्या है
बदलती रहेंगी
कुछ कहने से पहले
गालों पे बनते भंवर देखिए

संवरने की शायद
अब जरूरत नहीं है
सादगी में अपनी
हमको हर पहर देखिए... 
©trehan abhishek

©Abhishek Trehan
  #L♥️ve #lust #manawoawaratha
play