Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजादी पंछी है कैद अगर, तो उड़ने में कर मदद तू । रा

आजादी
पंछी है कैद अगर, तो उड़ने में कर मदद तू ।
रात है काली अगर,
दिया जला कर रौशन कर तू । बीत गए कई साल रूढ़िवादी विचारों में उलझ कर, सुलझा मन के भाव तू। औरत, आदमी या हो कोई बच्चा, सबके जीवन का कर सम्मान तू । आगे बढ़ विजई राह पर । उन वीरों ने क्या पाया, अगर तू अब भी डर में खोया। उठ जा तू, छू ले आसमान, आज़ाद पे है सबका हक ।

©Surabali Yes
  #Mountains #Hindi #hindi_shayari #hindi_poetry #kwita #Good #viral
#Video