दोस्तो किसी भी इंसान को मुसीबत मै देखकर या किसकी गरीबी का मजाक उड़ाने वाले व्यक्ति या फिर किसी की दुर्घटना पर मदद न करके उसकी video clip बनाने वाले व्यक्ति से हमेशा के लिए नाता तोड दें। ये कलयुग के वो राक्षस हैं । जिनके अंदर जज्बात होते ही नहीं । बल्कि ऐसे लोग आपके आंसुओं में भी अपना फायदा ढूंढ ही लेते है । इनके लिए अपना पराया भी कोई मायने नहीं रखता । ©Vs Nagerkoti कलयुगी राक्षस,,, जिनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखता,, जिनकी कोई emotional 😭 side ही नही होती ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहें