White मंज़िल माँग रहे क़दमों को भटकाव दिया है अपनों ने छीनी सारी सुलझन बस उलझाव दिया है अपनों ने यार! बताओ इस दुनिया में मरहम मैं किससे माँगूँ मेरे मर्मस्थल पर जो इक घाव दिया है अपनों ने ©Ghumnam Gautam #hindi_poem_appreciation #ghumnamgautam #मंज़िल #घाव