Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तक रहा मुझ पर मेरे पिता का साया, दुनिया

जब  तक  रहा  मुझ  पर  मेरे  पिता  का  साया, दुनिया का  सबसे  ताकतवर  इंसान  मैं  कहलाया।
हम सभी  भाई  बहनों का  जैसा भी  व्यवहार है, ये मेरे  पूज्य पिता  का ही  दिया हुआ  संस्कार है।
काँटों भरी राहें भी  आसान सा डगर लगता है, ये मेरे पूज्य पिता के दुआओं का ही असर लगता है।
एक पिता जो पूरे  परिवार का बोझ उठाता है, परन्तु सारे परिवार से एक पिता पाला नहीं जाता है।
जब सारे रास्ते बन्द हो कुछ समझ नहीं आता है, पिता का वरदहस्त तो  हर मुसीबतों से बचाता है।
स्वर्ग में भी पापा आपके चाहतों के हर फूल खिले, हर जन्म में मुझे  पापा के रूप में आप ही मिलें।  Father's Day Writing Competition

दिए गए विषय पर Collab कर  4 से 6 पंक्तियों में कविता रचना लिखिए।
अपनी रचना के Caption में किसी मित्र को Tag करें। और इस Post की Comment में   Done लिखें।
केवल एक  रचना और एक ही Done मान्य होगा।

रचना लिखने का अंतिम समय 22-06-2020 रात 10:00 PM तक
जब  तक  रहा  मुझ  पर  मेरे  पिता  का  साया, दुनिया का  सबसे  ताकतवर  इंसान  मैं  कहलाया।
हम सभी  भाई  बहनों का  जैसा भी  व्यवहार है, ये मेरे  पूज्य पिता  का ही  दिया हुआ  संस्कार है।
काँटों भरी राहें भी  आसान सा डगर लगता है, ये मेरे पूज्य पिता के दुआओं का ही असर लगता है।
एक पिता जो पूरे  परिवार का बोझ उठाता है, परन्तु सारे परिवार से एक पिता पाला नहीं जाता है।
जब सारे रास्ते बन्द हो कुछ समझ नहीं आता है, पिता का वरदहस्त तो  हर मुसीबतों से बचाता है।
स्वर्ग में भी पापा आपके चाहतों के हर फूल खिले, हर जन्म में मुझे  पापा के रूप में आप ही मिलें।  Father's Day Writing Competition

दिए गए विषय पर Collab कर  4 से 6 पंक्तियों में कविता रचना लिखिए।
अपनी रचना के Caption में किसी मित्र को Tag करें। और इस Post की Comment में   Done लिखें।
केवल एक  रचना और एक ही Done मान्य होगा।

रचना लिखने का अंतिम समय 22-06-2020 रात 10:00 PM तक