Nojoto: Largest Storytelling Platform

जल्दबाजी मे शायद,मै गलती कर बैठा हु, सोहबत को मै त

जल्दबाजी मे शायद,मै गलती कर बैठा हु,
सोहबत को मै तेरे,प्यार समझ कर बैठा हु।

याद है तेरी जुल्फे सँवारी थी मैने एक दिन,
उसी दिनसे अपने-आपमे उलझ कर बैठा हु।

तुझे और साँसों को एक-दर्जा बना रखा है,
जिंदगी जीने की तुझे,मै गरज कर बैठा हु।

लगता है इस दफे भी वो मेरी आह न सुनेगा,
       जबकी तुझे पाने की,मै अरज कर बैठा हु।(अर्जी)
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #असर-गलतफहमी
jacksparrow6877

Jack Sparrow

Bronze Star
New Creator

#असर-गलतफहमी #शायरी

738 Views