Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे अपने हर दर्द का हमदर्द बना लो, दिल में

White मुझे अपने हर दर्द का हमदर्द बना लो,
दिल में नहीं तो ख्यालों में बैठा लो, 
सपनों में नहीं तो आंखों में सजा लो, 
अपना एक सच्चा अहसास बना लो ।।

मुझे कुछ इस तरह से अपना लो,
कि अपने दिल की धड़कन बना लो,
 मुझे छुपा लो सारी दुनिया ऐसे, 
कि अपना एक गहरा राज बना लो ।।

करो मुझसे मोहब्बत इतनी,
अपनी हर एक चाहत का अंजाम बना लो,
 ढक लो मुझे अपनी जुल्फों इस तरह, 
कि मुझे अपना संसार बना लो ।।

आप फूल बन जाओ मुझे भंवरा बना लो, 
आप चांदनी बन जाओ मुझे चाँद बना लो,
रख दो अपना हाथ मेरे हाथों में इस तरह,
कि मुझे अपने जीवन का हमसफर बना लो ।।

©Shivkumar
  #Couple  #Nojoto 



मुझे अपने हर दर्द का #हमदर्द  बना लो,
दिल में नहीं तो #ख्यालों  में बैठा लो, 
सपनों में नहीं तो #आंखों  में सजा लो, 
अपना एक सच्चा #अहसास  बना लो ।।

#Couple Nojoto मुझे अपने हर दर्द का #हमदर्द बना लो, दिल में नहीं तो #ख्यालों में बैठा लो, सपनों में नहीं तो #आंखों में सजा लो, अपना एक सच्चा #अहसास बना लो ।। #मोहब्बत #दुनिया #धड़कन #लव #हमसफर

135 Views