read caption:-
ज़रूरी नहीं कि हर बार बच्चें की ख्वाहिश पूरी की जाए फिर भी माँ बाप अपनी ख्वाहिशों को दफ़न कर बच्चों की इक्षा पूरी करते हैं उन्हें ख़ुश रखते हैं कभी कभी माँ बाप की लाखों दौलत भी कम पड़ जाती हैं जब उनके अपने बच्चें उन्हें नहीं समझ पाते और वो बिना कोई शिकायत किये ख़ामोश हो जाते हैं
हम बच्चें इस बदलती दुनिया को देख भूल जाते हैं कि हमारे माता पिता ने भी दुनिया देखी हैं और वो दुनिया जहाँ 1 रुपए कमाना मतलब 12 घण्टे की मेहनत और आज हम बच्चें उस 1 रुपए से 1000 की बात करते हैं तो हमे याद होना चाहिए कि वो माँ बाप वो कमाई हैं जिसके लिए उन्हें रात को भी जागना पड़ा न जाने कितने दिन भुख से गुजारे होंगे
धन्यवाद🙏
#Soothing nojoto nojotovideo #perents#story#Life