Find the Best perents Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove pink perfume, love percentage calculator, perfume the story of a murderer, how to identify caste of person by surname, value of a person quotes,
Ankit sisodiya
loog mre bare m kya sochte h fark nhi padta mre ghr bale itna bharosa krte h ki koi kuch bhi khye maa papa sath denge mre kuki unhe bhrosa h ki unka ladka kuch galt asa nhi krga jis se unka ser jhuke❤️❤️❤️ ©Ankit sisodiya #perents #peresntslove#shyari #Traditional_Arts #sad_emotional_shayries #trading_video
iqrariyaz
Al-Quran رَبِّ ارْحَمْهُمَا كَمَا رَبَّيَانِي صَغِيرًا ऐ मेरे अल्लाह ! उन दोनों (माता पिता) पर दया (रहम) कर जैसा कि उन्होंने मुझे बचपन में (दया और करुणा के साथ) पाला है। ( Al-Isra 17 verse 24 ) ©iqrariyaz #perents
सरफराज
मां ने गोद मे उठाया है पापा ने कांधे पर बैठाया है मां ने लोरी सुनाकर सुलाया है पापा ने बड़े प्यार से बुलाया है मैं किसी मां बाप की बुराई नही कर रहा सरफराज ऐ खुदा तू सबके मां बाप को सलामत रखना दोनो ने अपना हक क्या खूब निभाया है ©सरफराज #perents
Sonu Goyal
read caption:- ज़रूरी नहीं कि हर बार बच्चें की ख्वाहिश पूरी की जाए फिर भी माँ बाप अपनी ख्वाहिशों को दफ़न कर बच्चों की इक्षा पूरी करते हैं उन्हें ख़ुश रखते हैं कभी कभी माँ बाप की लाखों दौलत भी कम पड़ जाती हैं जब उनके अपने बच्चें उन्हें नहीं समझ पाते और वो बिना कोई शिकायत किये ख़ामोश हो जाते हैं हम बच्चें इस बदलती दुनिया को देख भूल जाते हैं कि हमारे माता पिता ने भी दुनिया देखी हैं और वो दुनिया जहाँ 1 रुपए कमाना मतलब 12 घण्टे की मेहनत और आज हम बच्चें उस 1 रुपए से 1000 की बात करते हैं तो हमे याद होना चा
read morebheem vishawkarma(jigar)
समझ को न समझ समझदार को समझाने चले है, अपनो से नाता तोड़ गैरों से रिश्ता नए बनाने चले है। कभी सुना था माँ बाप के क़दमों मे जन्नत होती है। आज बच्चे अपने ही माँ बाप को आंख दिखाने चले है। रिश्ता निभाया जिसने रिश्तों की एहमियत पूछो उनसे। वो आज उनको ही अपनी रिस्तेदारी समझाने चले है।। अपनी जवानी में चार कदम क्या चले हो अकेले। अच्छा और बुरा क्या होता ये अपनो को बताने चले है। जिसने अपना जीवन तुम्हारी ख्वाहिशो पर वार दिया। वो आज उन्ही पर अपना हाथ उठाने चले है। समझ को न समझ समझदार को समझाने चले है, अपनो से नाता तोड़ गैरों से रिश्ता नए बनाने चले है। ©bheem vishawkarma(jigar) #perents #bonding
DKJaroriya
हंसता हूं खुद की किस्मत पर जिसे बनने से पहले ही बिगाड़ दिया जिनको साथ रहना था मेरे उम्र भर उनको खुदा ने मुझसे जुदा किया पापा का साथ कितना जरूरी होता है ये जिंदगी ने मुझे बता दिया मां के अलावा कोई प्यार या फिक्र नहीं करता ये दुनिया ने जता दिया सच कहूं तो अब मन नहीं करता कुछ करने का या जीने का बिना मां बाप के जिंदगी वीरान लगती है मन करता है जहर पीने का लेकिन क्या करूं बड़े भाई का किरदार निभा रहा हूं छोटे से प्यार इतना करता हूं मुझे जीना नहीं है फिर भी जिए जा रहा हूं अब अपनी ख्वाइशों का मैंने गला घोट दिया है जिन्हें जान से भी ज्यादा चाहा ना आज उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया कसूर इतना था उनकी तरफ से हमारा कि हमारी बात एक नहीं थी लेकिन हम जानते थे कसूर हमारा कि हमारी जात एक नहीं थी हमने कहा था उनको पहले भी कि तुम एक दिन हमें छोड़ जाओगे आज मुझे ये काम था अब मुझे ये काम है बात ना करने के सौ बहाने बनाओगे कोई नहीं हमसे दूर जाने के बाद अगर आप खुश हैं तो हमे भी मंजूर है फिर भी अगर कभी पड़े हमारी जरूरत तो याद कर लेना पहुंच जायेंगे एक ही शहर में तो रहते हैं हम कौनसा आपसे दूर है ©dkjaroriya #Papa #maa #perents #Love #brothersday Pramodini Mohapatra your feelings with my voice kittu Aafiya Jamal sk manjur Dk D Dolly
#Papa #maa #perents Love #brothersday Pramodini Mohapatra your feelings with my voice kittu Aafiya Jamal sk manjur Dk D Dolly
read moreBhupendra Soni
झुकाव तो उन चरणों मे है पहले मेरा, जिन्होंने ख़ुद को दर्द देकर भी, हर खुशियों से दुलारा है मुझे। #LoveYouMummyPapa ©Bhupendra Soni #perents_love #perents #mummypapa❤️
#perents_love #perents mummypapa❤️
read moreShivam Gupta
जानते हो हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा डर होता है जो अगर मुकम्मल हो गया ना तो फिर उस व्यक्ति को किसी और से डर नहीं लगता और याद रखो वो डर सत्य है जीवन का । जो कभी न कभी मुकम्मल जरूर होगा बताओ वो डर क्या है ? Shivam Gupta जानते हो हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा डर होता है जो अगर मुकम्मल हो गया ना तो फिर उस व्यक्ति को किसी और से डर नहीं लगता और याद रखो वो डर सत्य है जीवन का ।
जानते हो हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा डर होता है जो अगर मुकम्मल हो गया ना तो फिर उस व्यक्ति को किसी और से डर नहीं लगता और याद रखो वो डर सत्य है जीवन का ।
read more