Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नज़र मिली उनसे ज़ब पहली बार, दिल ने कहा मुझे

White  नज़र मिली उनसे ज़ब पहली बार, दिल ने कहा मुझे इश्क़ है,
इश्क़ हुआ तो जाना,इन अंछुई मोहब्बत मे बड़ा ही रिस्क है,

दिल जोरो से धड़कता हैं, फ़क़त  उन्हें  खोने के ख़्याल से ही,
ये  इश्क़ और जवाँ हो गया, इश्कियाँ हर  सवाल से ही,

मुझे इश्क़ हैं उनसे, राधा के प्रेम और मीरा की भक्ति की तरह,
पाँव मे जंजीर हैं  मोहब्बत की, जीवन पथ पर मुक्ति के तरह,

जिस्म मिट जाएँ भले जहां से,  मोहब्बत दिलो मे ज़िंदा रहेगी,
जहां भर मे खुशियाँ बांटेगी, ये रूह इश्क़ का परिंदा  रहेगी.!

©poonam atrey
  #मुझेइश्क़हैं 
#पूनमकीकलमसे 
#nojoto🖋️🖋️  vineetapanchal  Anshu writer  Mili Saha  Sunita Pathania