आप उस वक्त भी सिर्फ एक माध्यम ही होते है। जिस समय आप किसी अंजान व्यक्ती की मदद कर रहे होते है। इस बात के लिए कभी घमंड मत करना । की आपने मदद की है । वर्ना किया कराया सब नष्ट हो जाता हैं ।आज कुछ मूर्ख लोग बात बात पर अपने अहसान गिनवाने लग जाते है । तुम सिर्फ एक जरिया हो ईश्वर नही । ©Vs Nagerkoti #hearts मदद कभी कोई अहसान नहीं होते। आप किसी की करते हो कोई और कल आपकी करेगा। याद रखना मदद उसी को मिलेगी जो मदद करता है ।