Nojoto: Largest Storytelling Platform

 (नववर्ष) कुछ मीठे, कुछ खट्टे , कुछ तीखे,कुछ उलझे

 (नववर्ष)

कुछ मीठे, कुछ खट्टे , कुछ तीखे,कुछ उलझे,कुछ सुलझा सा बिता साल ।

कुछ सच्चे, कुछ झुठे,कुछ कच्चे, कुछ  पक्के,कुछ अधपके सा  बिता साल।।

कुछ पुरे, कुछ अधुरे,कुछ तुम्हारे, कुछ हमारे, कुछ न्यारे सा बिता साल ।

कुछ  मिले,कुछ  छूटे, कुछ भूले, कुछ बिसरे,कुछ जीवन्त सा  बिता साल ।

कुछ रंगमंच , कुछ सत्य , कुछ असत्य , कुछ भुत और भविष्य सा  बिता साल ।

कुछ  शीर्षक ,कुछ छंद, कुछ कविता, कुछ प्रश्न ? , कुछ उत्तर  सा बिता साल।

कुछ निष्कर्ष, कुछ उत्कर्ष
कुछ सार्थक, कुछ व्यापक,कुछ  आस्तिक तो कुछ नास्तिक सा बिता साल।

कुछ जन्म, कुछ मुक्ति, कुछ युक्ति, कुछ आदि, कुछ अंत सा  बिता साल।

कुछ प्यार, कुछ इनकार, कुछ अधिकार, कुछ अंधकार, कुछ प्रकाश  सा बिता साल।

कुछ रीति, कुछ प्रीति, कुछ नीति, कुछ इति, कुछ आपबिती सा बिता साल ।

कुछ हास्य, कुछ व्यंग्य, कुछ काव्य, कुछ नेपथ्य, कुछ रहस्य सा बिता  साल।

कुछ कहा, कुछ अनकहा, कुछ राग, कुछ द्वेष, कुछ आभाव , कुछ भाव सा बिता साल।

 शत् शत् नमन,कोटी कोटी वंदन,सहस्त्र सहस्त्र अभिनंदन,नव वर्ष २०२० प्रकृति और परमेश्वर।। नववर्ष २०२०
 (नववर्ष)

कुछ मीठे, कुछ खट्टे , कुछ तीखे,कुछ उलझे,कुछ सुलझा सा बिता साल ।

कुछ सच्चे, कुछ झुठे,कुछ कच्चे, कुछ  पक्के,कुछ अधपके सा  बिता साल।।

कुछ पुरे, कुछ अधुरे,कुछ तुम्हारे, कुछ हमारे, कुछ न्यारे सा बिता साल ।

कुछ  मिले,कुछ  छूटे, कुछ भूले, कुछ बिसरे,कुछ जीवन्त सा  बिता साल ।

कुछ रंगमंच , कुछ सत्य , कुछ असत्य , कुछ भुत और भविष्य सा  बिता साल ।

कुछ  शीर्षक ,कुछ छंद, कुछ कविता, कुछ प्रश्न ? , कुछ उत्तर  सा बिता साल।

कुछ निष्कर्ष, कुछ उत्कर्ष
कुछ सार्थक, कुछ व्यापक,कुछ  आस्तिक तो कुछ नास्तिक सा बिता साल।

कुछ जन्म, कुछ मुक्ति, कुछ युक्ति, कुछ आदि, कुछ अंत सा  बिता साल।

कुछ प्यार, कुछ इनकार, कुछ अधिकार, कुछ अंधकार, कुछ प्रकाश  सा बिता साल।

कुछ रीति, कुछ प्रीति, कुछ नीति, कुछ इति, कुछ आपबिती सा बिता साल ।

कुछ हास्य, कुछ व्यंग्य, कुछ काव्य, कुछ नेपथ्य, कुछ रहस्य सा बिता  साल।

कुछ कहा, कुछ अनकहा, कुछ राग, कुछ द्वेष, कुछ आभाव , कुछ भाव सा बिता साल।

 शत् शत् नमन,कोटी कोटी वंदन,सहस्त्र सहस्त्र अभिनंदन,नव वर्ष २०२० प्रकृति और परमेश्वर।। नववर्ष २०२०