छिपा लूं तुझे भी, अपनी उदासीयों की तरह, कहीं खुद ही में,, कि देख ना पाए कोई तुझे, बिल्कुल, मेरी उदासीयों की तरह,, छिपा लेते है जैसे बादल सूरज को, अपने बीच में गरजते हुए,, छिपा कर रखलूं हूं मैं भी तुझे अपनी नजरों में कुछ इसी तरह,, जलता है, जैसे, ये सूरज, चांद से दिन-रात की दूरी होने पर,, देखकर तुझे अनबने संग, जलता है दिल भी मेरा उसी तरह,, दूर से देखकर हंस देते है बच्चे अक्सर, जैसे चंदा-मामा को,, मुस्कुरा देता हूं मैं भी हर उदासी में तुझे देखकर कुछ इसी तरह,, तुझसे और खुदा-से, एक ही वादा, दिल चाहता है दिन-रात,, मछली का साथ है जैसे पानी के, साथ हो तेरा-मेरा इसी तरह,, #youandme #love #hardikkalra #pyaar #ishq #mohabbat #chahat