Nojoto: Largest Storytelling Platform

White टूटे दिल की आवाज़ को चुप रहने दो, आँखों में

White टूटे दिल की आवाज़ को चुप रहने दो,
आँखों में आए अश्क़ को बहने दो।
जो अपना था, अब पराया हुआ,
इस दर्द को दिल में ठहरने दो।

वक़्त की दवा हर ज़ख़्म भर देगी,
यादें भी धीरे-धीरे मर जाएँगी।
जो गया उसे लौटकर मत बुलाना,
खुद को नया सफर अपनाना।

दर्द को ताक़त बना ले इस दिल की,
खुद से फिर मोहब्बत कर देख सही।
जो तेरा था, तेरा ही रहेगा,
जो गया, वो तेरे लायक नहीं था कभी।

©Yash Agarwal #Sad_Status #HeartfeltMessage #Heart #HeartBreak #Love #shyari #Life  shayari on love
White टूटे दिल की आवाज़ को चुप रहने दो,
आँखों में आए अश्क़ को बहने दो।
जो अपना था, अब पराया हुआ,
इस दर्द को दिल में ठहरने दो।

वक़्त की दवा हर ज़ख़्म भर देगी,
यादें भी धीरे-धीरे मर जाएँगी।
जो गया उसे लौटकर मत बुलाना,
खुद को नया सफर अपनाना।

दर्द को ताक़त बना ले इस दिल की,
खुद से फिर मोहब्बत कर देख सही।
जो तेरा था, तेरा ही रहेगा,
जो गया, वो तेरे लायक नहीं था कभी।

©Yash Agarwal #Sad_Status #HeartfeltMessage #Heart #HeartBreak #Love #shyari #Life  shayari on love
yashagarwal1181

Yash Agarwal

New Creator
streak icon3