Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashagarwal1181
  • 5Stories
  • 17Followers
  • 55Love
    0Views

Yash Agarwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
b2dfb91a03fbf879c61dae808526359b

Yash Agarwal

White बिछड़ने का ग़म

तेरी यादों का साया अब भी साथ चलता है,
दिल तो टूटा मगर धड़कना न भूलता है।

जो लफ्ज़ तेरी बातों में मोहब्बत लाते थे,
अब वही आंसुओं में घुलकर बह जाते हैं।

हमने चाहा तुझे किस्मत से भी ज्यादा,
पर शायद तेरा नसीब हमसे बेहतर था।

अब शिकवा नहीं, न कोई इल्तज़ा रहेगी,
बस तुझे देख लेंगे दूर से, यही दुआ रहेगी।

©Yash Agarwal बिछड़ने का ग़म 
#love_shayari #shyari #Heart #poem #Love #love❤ #HeartBreak #Life #SAD  shayari love

बिछड़ने का ग़म #love_shayari #shyari #Heart #poem Love love❤ #HeartBreak Life #SAD shayari love

b2dfb91a03fbf879c61dae808526359b

Yash Agarwal

White टूटे दिल की आवाज़ को चुप रहने दो,
आँखों में आए अश्क़ को बहने दो।
जो अपना था, अब पराया हुआ,
इस दर्द को दिल में ठहरने दो।

वक़्त की दवा हर ज़ख़्म भर देगी,
यादें भी धीरे-धीरे मर जाएँगी।
जो गया उसे लौटकर मत बुलाना,
खुद को नया सफर अपनाना।

दर्द को ताक़त बना ले इस दिल की,
खुद से फिर मोहब्बत कर देख सही।
जो तेरा था, तेरा ही रहेगा,
जो गया, वो तेरे लायक नहीं था कभी।

©Yash Agarwal #Sad_Status #HeartfeltMessage #Heart #HeartBreak #Love #shyari #Life  shayari on love
b2dfb91a03fbf879c61dae808526359b

Yash Agarwal

White मत कर इश्क़ किसी बेवफ़ा से,
दिल रोएगा हर दग़ा से।  
जिसे अपना समझा, वो गैर निकली,  
वफ़ा के नाम पर बस फरेब निकली।  

अब न करेंगे मोहब्बत किसी से,  
दिल के जख्म भी भरने दो।  
जो बेवफ़ा को चाहा हमने,  
उस गलती से अब सबक लेने दो।  
अब इश्क़ नहीं, खुद से प्यार करेंगे,  
अपने ख्वाबों को साकार करेंगे।  
जो तोड़ गए थे भरोसा मेरा,  
अब उन पर वक्त भी बेकार करेंगे।

©Yash Agarwal मत कर तू इश्क किसी से
#GoodMorning #Love #Heart #Broken #shyari #poem #SAD  sad shayari

मत कर तू इश्क किसी से #GoodMorning Love #Heart #Broken #shyari #poem #SAD sad shayari

b2dfb91a03fbf879c61dae808526359b

Yash Agarwal

White टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ:

"टूट कर चाहा था जिसको, वो बेपरवाह हो गया,
हम उसकी राह देखते रहे, और वो राह बदल गया।
अब आँसू भी कहने लगे, इस दर्द को मत पाल,
जो अपना नहीं था कभी, उसे भूल जाना ही है कमाल।"

"हर दर्द सिखा जाता है, हर ठोकर समझा जाती है,
जो अपना था अगर वो चला गया, तो तक़दीर कुछ और चाहती है।
संभल जा ऐ दिल, अब और ना रो,
जो गया उसे भूल, खुद को संवार, आगे की ओर बढ़।"

©Yash Agarwal टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ #love_shayari #HeartfeltMessage #HeartBreak #shyari #Love  love shayari

टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ #love_shayari #HeartfeltMessage #HeartBreak #shyari Love love shayari

b2dfb91a03fbf879c61dae808526359b

Yash Agarwal

White 
"Toot Ke Bhi Khud Ko Sambhala"

तेरी यादों का मौसम फिर छाने लगा, आँखों में बेचैनी यूँ आने लगा। दिल के आईने में तेरा अक्स है, पर अब मैं नहीं हूँ जो पहले था।

टूट कर भी खुद को संभाला, अंधेरों से रोशनी को निकाला। अब तेरे बिना भी जीना है, खुद को खुद से ही सींचना है।

अब न तेरा ग़म, अब न वो दर्द, मैं चल पड़ा हूँ नई राहों पर। जो बीत गया, बस बीत गया, ज़िंदगी ने नया पन्ना लिखा।

आँखों में सपने नए जगमगाए, बीते लम्हों को मैं भूल आया। तेरी हँसी का जादू जो था, अब उसकी कड़वाहट भी खो गया।

 अब कोई शिकवा बाकी नहीं, अब कोई आंसू भारी नहीं। जो आया, वो सीखने के लिए था, अब मैं खुद की मंज़िल हूँ अपना खुदा।

 तो चलूँगा मैं बेफिक्र हवा में, न देखूँगा मैं तेरी दिशा में। अब मैं हूँ, मेरी राहें हैं, दिल में नई उम्मीदें, नई चाहें हैं।

©Yash Agarwal Toot Ke Bhi Khud Ko Sambhala
#songwriter #Poet #LO√€

Toot Ke Bhi Khud Ko Sambhala #songwriter #Poet LO√€ #Poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile